Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr air improves shallow fog blanket 12 14 kmp speed air know noida ghaziabad gurugram today aqi

दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, 12-14 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम में कितना AQI

Delhi-NCR Air: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब दर्ज की गई। दूसरी ओर आसमान में कोहरे की हल्की परत छाई रही। केंद्र के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह करीब 7 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 था।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सSat, 25 Jan 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, 12-14 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम में कितना AQI

Delhi-NCR Air: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब दर्ज की गई। दूसरी ओर आसमान में कोहरे की हल्की परत छाई रही। केंद्र के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह करीब 7 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 था, जबकि मंदिर मार्ग स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन में 136 रहा, यहां सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की। बवाना स्टेशन में एक्यूआई 270 दर्ज किया गया, जो सबसे खराब वायु गुणवत्ता है।

दोपहर में बढ़ेगी हवा की स्पीड

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, साथ ही उत्तर-पश्चिम से सतही हवाएँ चलने की संभावना जताई है। सुबह के समय हवा की गति 8 किमी/घंटा से कम रह सकती है और दोपहर तक यह धीरे-धीरे बढ़कर 12 से 14 किमी/घंटा हो जाएगी। शाम तक हवा की स्पीड घटकर 10 किमी/घंटा से कम हो जाएगी और रात में धुंध या कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई

दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहरों- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता क्रमशः 100, 83 और 96 एक्यूआई के साथ ‘संतोषजनक’ स्तर पर दर्ज की गई। वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 89 रिकॉर्ड किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है जबकि गुरुग्राम की हवा मध्यम श्रेणी में और एक्यूआई 121 है।

पिछले हफ्ते हटी थीं ग्रैप-3 पाबंदियां

पिछले हफ्ते अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने पर केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया था। पिछले हफ्ते बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई थी। जिसके बाद आयोग ने बीते गुरुवार को ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को हटा दिया था। ग्रैप के तीसरे चरण में अनावश्यक निर्माण कार्यों पर पाबंदी होती है। सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें