Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam dense fog halt train flight service rain thunderstorm likely next week 7 days weather forecast

Delhi Weather: दिल्ली में घने कोहरे ने थामी रेल-विमान की रफ्तार, अगले हफ्ते बारिश-आंधी का अलर्ट; अगले 7 दिनों का हाल

Delhi Weather: दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है। शनिवार की सुबह जब दिल्लीवासी उठे तो कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान और रेल सेवा प्रभावित हुई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सSat, 18 Jan 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है। शनिवार की सुबह जब दिल्लीवासी उठे तो कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान और रेल सेवा प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली में 'बहुत घना कोहरा' छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। सुबह 7:30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। दिन का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

अगले हफ्ते बारिश-आंधी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रहने की उम्मीद है, जिसके बाद 22 और 23 जनवरी को 'बारिश या आंधी' आने की संभावना है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं शुक्रवार को बारिश के बाद दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियों को हटा दिया।

आज 248 एक्यूआई

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा, 'आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा प्रदान की गई वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और तेज हवा की गति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की संभावना है।' समीर ऐप के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का समग्र एक्यूआई 248 था। दूसरी ओर तापमान में गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है।

ये भी पढ़ें:गलनभरी हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड, 22 से फिर बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन आंधी-बारिश
ये भी पढ़ें:दिल्ली में भयंकर कोहरे का येलो अलर्ट, आज फिर हो सकती है बारिश; पूरे हफ्ते का हाल

अगले सात दिन का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा। अगले हफ्ते की शुरुआत बादलों के साथ होगी। मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। आंधी की भी संभावना है। शुक्रवार को मौसम करवट बदलेगा और मौसम साफ रह सकता है। शनिवार को भी आसमान के साफ रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें