Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi man robs 3 houses to attend Maha Kumbh, caught before he could wash his sins

महाकुंभ में जाने के लिए दिल्ली के शख्स ने की तीन घरों में चोरी, पाप धोने से पहले ही पकड़ा गया

  • आरोपी शख्स का नाम अरविंद उर्फ भोला है, जो कि दिल्ली का ही रहने वाला है। उसने 17 जनवरी को दिल्ली के डाबरी इलाके के राजपुरी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घरों से महंगे सामान और गहने चुराए थे।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में जाने के लिए दिल्ली के शख्स ने की तीन घरों में चोरी, पाप धोने से पहले ही पकड़ा गया

दिल्ली से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने वारदात की जो वजह बताई है, उसे जान पुलिस भी हैरान रह गई। शहर के राजपुरी इलाके के तीन घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाना चाहता था, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शख्स का नाम अरविंद उर्फ भोला है, जो कि दिल्ली का ही रहने वाला है। उसने 17 जनवरी को दिल्ली के डाबरी इलाके के राजपुरी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घरों से महंगे सामान और गहने चुराए थे।

अरविंद ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह और उसके दोस्त उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी 45 दिवसीय महाकुंभ में शामिल होना चाहते थे, इसके लिए पैसों की जरूरत थी और उसी का इंतजाम करने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि वहां जाकर पाप धोने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बहुत गरीब घर से आता है। उसे मिलाकर घर में कुल 7 भाई-बहन हैं, उसके पिता मजदूरी करते हैं और उसकी मां लोगों के घरों में काम करती है। ऐसे में महाकुंभ में जाने के लिए वह ज्यादा पैसों का इंतजाम नहीं कर पाता, इसलिए उसने चोरी करते हुए इंतजाम करने का सोचा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में चुनाव से पहले करीब 18,000 लोग अंदर, 44,000 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी
ये भी पढ़ें:सायरन लगी गाड़ी भगाई, कार में मिली कुल्हाड़ी-बंदूक; पार्टी कर रहे 4 दोस्त अरेस्ट
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के कौशांबी से 7 कस्टमर और 6 लड़कियां पकड़ी गईं

हालांकि जब पुलिस ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि यह पहला मौका नहीं है जब वह चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उस पर चोरी और सेंधमारी के 16 मामले पहले ही दर्ज हैं, साथ ही उसे ड्रग्स लेने की भी लत है। साल 2020 में वह पहली बार गिरफ्तार हुआ था। उसका कहना है कि गरीबी के चलते वह चोर बन गया। साथ ही पुलिस ने बताया कि अरविंद ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए भी चोरी की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें