Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Before Delhi Elections around 18,000 people arrested and 44,000 liters of liquor was seized

दिल्ली में चुनाव से पहले करीब 18,000 लोग अंदर, 44,000 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई

  • पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 4,56,03,745 (4.56 करोड़) रुपए की नकदी जब्त की गई है। साथ ही कानूनी प्रावधानों के तहत 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में चुनाव से पहले करीब 18,000 लोग अंदर, 44,000 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई

आगामी विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर सख्ती बरतते हुए विशेष चैकिंग अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस ने बीते 15 दिनों के भीतर आदर्श आचार संहिता के 504 मामले दर्ज करते हुए करीब 18 हजार लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही हजारों लीटर शराब और करोड़ों रुपए कैश भी जब्त किए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं MCC लागू होने के बाद से अब तक 1.3 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की 44,256 लीटर शराब जब्त की गई है और 20 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं भी जब्त की गईं।

पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 4,56,03,745 (4.56 करोड़) रुपए की नकदी जब्त की गई है। साथ ही कानूनी प्रावधानों के तहत 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इस बीच 270 गैर-लाइसेंसी हथियार और 372 कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

दिल्ली में चार दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

उधर आगामी विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को 3 से 5 फरवरी तक मतदान के दिन तक और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन तक यानी कुल चार दिन बंद रखने का आदेश दिया है।

दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 'शुष्क दिवस' ​​घोषित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया, ‘यह आदेश दिया जाता है कि 3 फरवरी को शाम छह बजे से 5 फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन 8 फरवरी को ड्राई-डे रहेगा।’

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के कौशांबी से 7 कस्टमर और 6 लड़कियां पकड़ी गईं
ये भी पढ़ें:फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी
ये भी पढ़ें:शराब घोटाले पर कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, कहा- AAP विधायक ने खुद सब कबूला
अगला लेखऐप पर पढ़ें