Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Job Fair 2024 BJP big bet for youths will organize rojgaar mela before delhi elections

Delhi Job Fair : युवाओं के लिए दिल्ली BJP का बड़ा दांव, हजारों नौकरियां देने को लगाएगी रोजगार मेला

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा युवाओं को लुभाकर अपने पाले में करने के लिए बड़ा काम करने जा रही है। इसके लिए भाजपा 23 दिसंबर को दिल्ली रोजगार मेला 2024 का आयोजन कर रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा युवाओं को लुभाकर अपने पाले में करने के लिए बड़ा काम करने जा रही है। इसके लिए भाजपा 23 दिसंबर को दिल्ली रोजगार मेला 2024 का आयोजन कर रही है। इसके माध्यम से भाजपा युवाओं के सपने साकार करने में मदद के साथ ही उन्हें रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।

दिल्ली भाजपा ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी घोषणा की है। पार्टी ने लिखा, ''दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा 23 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से 4 बजे तक होगा।''

ये भी पढ़ें:दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

बता दें कि संपर्क भारती, दिल्ली भाजपा के साथ मिलकर युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए दिल्ली जॉब फेयर 2024 लेकर आ रही है। ये मेगा ईवेंट 23 दिसंबर 2024 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां 10 हजार से ज्यादा रोजगार प्रेरित युवा, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के हजारों अवसर और 100 से ज्यादा अग्रणी कंपनियां सब एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्रित होंगे। इस रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं के लिए एक सशक्त स्किल्ड और अनस्किल्ड आजीविका उपलब्ध कराकर सामाजिक और आर्थिक दूरी को कम करना है।

पीएम मोदी रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

भाषा के अनुसार, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने कहा कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने 5 साल पहले भी लॉन्च की थी यही स्कीम, सिर्फ 5 को फायदा; RTI दिखा BJP

यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं। रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिये अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें