Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi grap 3 imposed for pollution what will remain open and close shuttle service

दिल्ली में बढ़े प्रतिबंध के बीच कौन-कौन से काम रहेंगे जारी, क्या-क्या बैन; 2 सुविधा भी

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 2 सुविधा भी शुरू की गई हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 02:48 PM
share Share

दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 के पार पहुंच गया। प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 15 नवंबर से ग्रेप-3 लागू करने का फैसला किया है। इससे निर्माण से संबंधित कामों को प्रदूषण नियंत्रण में आने तक बंद रहेगा। इमारतों में तोड़फोड़, खनन से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियां ठप रहेंगी।

इसके साथ ही ग्रैप 3 के दौरान निर्माण और तोड़फोड़ रोक दी जाएगी, सभी गैर-जरूरी खनन गतिविधियां निलंबित कर दी जाएंगी। हालांकि छोटो-मोटे मरम्मत के काम जारी रहेंगे। इसके अलावा गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा। इस बीच गौपाल राय ने यह भी बताया है कि इस दौरान कौन-कौन से काम जारी रहेंगे और क्या-क्या सेवा शुरू की गई है।

गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण के मद्देनजर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए 106 बस शटल सेवा के रूप में चलेंगी। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन भी 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। अगर वायु गुणवत्ता और खराब होती है तो कृत्रिम बारिश जैसे आपातकालीन उपायों पर भी विचार किया जा सकता है और वह इस बारे में केंद्र सरकार के साथ बात करेंगे।

किन-किन चीजों में छूट

  1. रेलवे सेवा और परियोजना से जुड़े कार्य जारी रहेंगे।

2. मेट्रो रेल सेवा और और स्टेशन परियोजनाओं को भी छूट मिलेगी।

3. हवाई अड्डे परियोजनाओं को छूट रहेगी।

4. स्वास्थ्य और रक्षा-सुरक्षा से जुड़ी परियोजाएं भी जारी रहेंगी

5. दिल्ली सरकार के सारे (सड़के, फ्लाइओवर, दूरसंचार और स्वच्छता से जुड़े काम) काम जारी रहेंगे।

किन चीजों पर पाबंदी

  1. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  2. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगाई गई है।
  3. ग्रैप के तीसरे चरण के उपायों के तहत दिल्ली में निर्माण और किसी भी तरह की तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें