Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi government offices work from home says gopal rai

दिल्ली सरकार ने लागू किया WFH, 50 पर्सेंट कर्मचारी ही आएंगे ऑफिस

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वर्क फ्रॉर्म होम का फैसला किया है। अब दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी दफ्तर में आएंगे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 09:09 AM
share Share

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वर्क फ्रॉर्म होम का फैसला किया है। अब दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी दफ्तर में आएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इसे लागू करने के लिए बुधवार दोपहर सचिवालय में अधिकारियों के साथ होगी बैठक होगी।

अभी यह साफ नहीं है कि क्या प्राइवेट सेक्टर को भी वर्क फ्रॉर्म होम के लिए कहा जाएगा। इससे पहले मंगलवार को गुरुग्राम में प्रशासन की ओर से दी गई सलाह के बाद 575 कॉरपोरेट कंपनियों ने वर्कफ्रॉर्म होम के लिए एडवाईजरी जारी की है। इन कंपनियों के दफ्तरों में एक लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। ग्रैप-4 लागू किया जा चुका है। 12वीं तक के स्कूल बंद किए जा चुके हैं। डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब वर्क फ्रॉर्म होम के विकल्प को अपनाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें