दिल्ली ने 32 दिन बाद ली राहत की सांस, वायु गुणवत्ता 29 अक्टूबर के बाद से सबसे बेहतर
दिल्ली को 32 दिनों बाद दमघोटू हवा से राहत मिली। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 29 अक्टूबर के बाद पहली बार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक से नीचे आया। हालांकि, अभी भी हवा खराब श्रेणी में है।
दिल्ली को 32 दिनों बाद दमघोटू हवा से राहत मिली। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 29 अक्टूबर के बाद पहली बार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक से नीचे आया। हालांकि, अभी भी हवा खराब श्रेणी में है।
राजधानी में इस बार दिवाली से एक दिन पहले ही प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। इस बीच में लगातार ही एक्यूआई बेहद खराब, गंभीर और अति गंभीर श्रेणी में रहा।
18 नवंबर को राजधानी का समग्र एक्यूआई 494 अंक पर था, जो पिछले पांच वर्षों में प्रदूषण का सबसे उच्च स्तर है। इसके बाद से लगातार दिल्लीवाले प्रदूषण का प्रकोप झेल रहे हैं। हालांकि, रविवार को खासी राहत मिली है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 था, फिर दोपहर तक 295 और शाम 7 बजे तक 284 हो गया। रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 285 था, जबकि एक दिन पहले यह 346 था।
आईआईटीएम द्वारा वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने कहा, "2-3 दिसंबर से वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है।" 4 दिसंबर को यह 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है।
वायुमंडल में नमी कम
मौसम सामान्य से गर्म होने के चलते वायुमंडल में नमी कम है और कोहरा भी कम देखने को मिल रहा है। धूप भी निकल रही है। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ।
सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 285 अंक पर रहा। एक दिन पहले यानी शनिवार को यह 346 अंक पर था। चौबीस घंटों के भीतर प्रदूषण के स्तर में 61 अंकों का सुधार हुआ है।
इससे पहले 29 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 के अंक पर रहा था। 33 दिनों बाद रविवार को सूचकांक 300 के अंक से नीचे आया है। इससे पूर्व 29 अक्टूबर को एक्यूआई 268 अंक पर रहा था। वहीं, दिल्ली के सिर्फ 11 इलाके ऐसे रहे, जहां का सूचकांक 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।