दो मुस्लिम चेहरों के बीच क्या चलेगा भाजपा का 'हिंदू कार्ड', दिल्ली में 3 सीटों पर ऐसा
27 सालों से दिल्ली में सत्ता का इंतजार कर रही भाजपा ने अभी तक किसी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है। पार्टी ने तीन ऐसी सीटों पर भी हिंदू चेहरे दिए हैं जिनपर आप और कांग्रेस ने दोनों ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 29 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी अभी तक कुल 58 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों के ऐलान में जातिगत समेत कई तरह की समीकरणों का ध्यान रखा गया है। 27 सालों से दिल्ली में सत्ता का इंतजार कर रही भाजपा ने अभी तक किसी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है। पार्टी ने तीन ऐसी सीटों पर भी हिंदू चेहरे दिए हैं जिनपर आप और कांग्रेस ने दोनों ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी की कोशिश दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच हिंदू वोटर्स को अपने पक्ष में गोलबंद करने की है।
बल्लीमारान से कमल बागड़ी को टिकट
पुरानी दिल्ली की इस मुस्लिम बहुल सीट पर भाजपा ने कमल बागड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है, जो रामनगर वार्ड से पार्षद हैं। भाजपा ने यहां दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच बागड़ी को उतारा है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर इमरान हुसैन को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने दिग्गज नेता हारुन यूसुफ को पर दांव लगाया है। यहां दोनों ही मुस्लिम उम्मीदवार बेहद मजबूत हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दो बड़े मुस्लिम चेहरों के बीच इस जंग का फायदा बागड़ी उठा सकते हैं।
सीलमपुर में भी यही दांव, अनिल गौड़ को मौका
सीलमपुर में भी मुस्लिम वोटर्स ही हार जीत तय करते हैं। इस सीट पर अभी तक सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को ही जीत मिली है। लेकिन भाजपा ने एक बार फिर हिंदू चेहरे पर दांव लगाया है। भाजपा ने अनिल गौड़ को टिकट दिया है। अनिल गौड़ मौजपुर से निगम पार्षद हैं। आप ने यहां से चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने 'आप' के बागी विधायक अब्दुल रहमान को उतारा है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या जुबैर और अब्दुल रहमान के बीच अधिक से अधिक मुस्लिम वोटर्स को पाने की जंग का फायदा अनिल गौड़ उठा पाएंगे?
मटिया महल में दीप्ति इंदौरा को बनाया उम्मीदवार
मटिया महल भी दिल्ली की एक मुस्लिम बहुल सीट है। भाजपा ने दिल्ली गेट से भाजपा की पूर्व पार्षद प्रत्याशी और युवा नेता दीप्ति इंदौरा पर भरोसा जताया है। मटिया महल सीट पर आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल पर भरोसा जाता है तो कांग्रेस ने असीम अहमद खान को टिकट दिया है।
2 और सीटों पर हो सकता है ऐसा
भाजपा ने अभी मुस्तफाबाद सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमद खान और कांग्रेस ने अली मेंहदी को टिकट दिया है। ओखला सीट से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया है तो भाजपा ने यहां से मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है। हालांकि, देखना होगा कि कांग्रेस यहां किसे उम्मीदवार बनाती है।