Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi crime 3 minors held for stabbed to death by scissors to old man

दिल्ली में बीच सड़क पर खड़े थे नाबालिग लड़के, रास्ता मांगा तो कैंची घोंपकर ले ली जान

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। बीच सड़क पर खड़े तीन नाबालिग लड़कों ने एक आदमी की जान ले ली। उस आदमी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इन लड़कों से रास्ता देने को कहा था। इस दौरान हुई बहस के बीच लड़कों ने कैंची घोंपकर उसे मार डाला।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बीच सड़क पर खड़े थे नाबालिग लड़के, रास्ता मांगा तो कैंची घोंपकर ले ली जान

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। बीच सड़क पर खड़े तीन नाबालिग लड़कों ने एक आदमी की जान ले ली। उस आदमी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इन लड़कों से रास्ता देने को कहा था। इस दौरान हुई बहस के बीच लड़कों ने कैंची घोंपकर उसे मार डाला।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 60 साल के एक आदमी की नशे में धुत तीन किशोरों ने कैंची से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना 19 फरवरी को देर रात हिंदू राव अस्पताल से मिली। मृतक की पहचान पुलकित सिंह के रूप में हुई, जो एक ठेला चालक था।

नार्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि करीब 30 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि पीड़ित अपने बाएं हाथ को सीने पर रखे हुए कुछ लड़कों का पीछा करते हुए प्रियदर्शनी झुग्गी में की तरफ दौड़ा और रास्ते में ही गिर गया। पुलिस ने बताया कि बिहार के खगड़िया निवासी पुलकित सिंह को रात 11:45 बजे मृत घोषित कर दिया गया। उनकी छाती के बाएं हिस्से में चोट के निशान पाए गए।

ये भी पढ़ें:बहन को छेड़ता था 'विक्की टक्कर' गैंग का फिरोज, भाई ने पत्थर से कूचकर मार डाला
ये भी पढ़ें:दिल्ली के वसंत कुंज में नाले में मिली बदमाश की लाश, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

डीसीपी ने मृतक के साथी चुनचुन सिंह के हवाले से कहा कि घटना वाले दिन पुलकित सिंह लाहौरी गेट के पास नया बाजार से कुतुब चौक तक अपनी ठेला गाड़ी को धकेल रहा था। डीसीपी ने कहा कि कुतुब चौक पहुंचने से पहले नशे में धुत दो या तीन लड़के सड़क के बीच में खड़े थे। जब सिंह ने उनसे रास्ता खाली करने के लिए कहा तो उनके बीच बहस शुरू हो गई।

डीसीपी ने बताया कि गुस्से में आकर नाबालिगों में से एक ने मृतक की छाती पर कैंची से हमला कर दिया और भाग गया। सिंह ने नाबालिगों का पीछा किया और वे गिर पड़े। उन्होंने बताया कि केस दर्ज करने के बाद नाबालिगों को आखिरकार 20 फरवरी की शाम को पकड़ लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें