Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime dead body of criminal was found in drain in vasant kunj

दिल्ली के वसंत कुंज में नाले में मिली बदमाश की लाश, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में 16 फरवरी से लापता एक शख्स की लाश 21 फरवरी को ई-ब्लॉक के जोहर के पास जंगल में बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि शख्स का आपराधित इतिहास रहा है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के वसंत कुंज में नाले में मिली बदमाश की लाश, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक 28 साल के शख्स की लाश नाले में पड़ी मिली है। इस शख्स का आपराधिक इतिहास था। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान नवीन के रूप में हुई है। नवनीन के खिलाफ वसंत विहार पुलिस थाने में कई केस दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि शख्स की लाश का ऊपरी हिस्सा कुसुमपुर पहाड़ी के ई-ब्लॉक स्थित नाले में डूबा हुआ था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी कि वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में 16 फरवरी से लापता युवक का शव 21 फरवरी को ई-ब्लॉक के जोहर के पास जंगल में पड़ा है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही करणों का पता चलेगा।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय नवीन अपने परिवार के साथ कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में रहता है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वसंत विहार थाने का घोषित अपराधी था। नवीन 16 फरवरी को घर से निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने 16 फरवरी की रात को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान नवीन का शव जंगल में बने सीवेज नाले से बरामद से किया था। पुलिस परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। नवनीन का आपराधिक इतिहास रहा है। वह शराब और नशे का आदी था। नवनीन के लापता होने के बाद 16 फरवरी को वसंत विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी का सुराग नहीं लगा है। आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें