Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Cabinet minister Kapil Mishra took to the streets, told what instructions CM has given

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा सड़कों पर उतरे, बताया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिया है कौन सा निर्देश

  • कपिल मिश्रा ने कहा, 'मंत्रालय कोई भी हो, हमें जनता की सेवा करनी है और जहां पर भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, फर्जी काम किए हैं, अभी जनता की अदालत में सजा मिली है, अभी कानून की अदालत में भी सजा मिलेगी।'

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा सड़कों पर उतरे, बताया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिया है कौन सा निर्देश

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही तमाम मंत्री भी ऐक्शन में आ गए हैं। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर उतरे और लोगों के बीच जाकर खराब सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम के आदेशानुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों व अन्य समस्याओं का जायजा लेने के लिए पूरा कैबिनट आज सड़कों पर है। मिश्रा ने कहा कि मुख्मंत्री ने शहर की सड़क, पानी और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे काम करने के लिए कहा है।

दिल्ली के खजूरी चौक का दौरा करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि 'दिल्ली में सड़कें सभी जगह खराब हैं, टूटी हुई हैं। पानी की और सड़कों की जो स्थिति थी, उसकी सजा दिल्ली की जनता ने दी है। उसको दूर करना पड़ेगा। पूरा मंत्रिमंडल सड़क पर है, मुख्यमंत्रीजी का निर्देश है सभी अधिकारियों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा, ये सड़कें भी ठीक करना पड़ेगी, पानी और सीवर भी ठीक करना ही पड़ेगा तुरंत। केजरीवाल की काम ना करने की गड्ढा संस्कृति अब वो खत्म हो चुकी है। अब नई संस्कृति के तहत मोदी जी का जो वर्क कल्चर है, दिल्ली के अधिकारियों को उसके अनुसार तुरंत बदलाव करना पड़ेगा।'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'अब दिल्ली में सड़कें हो, या पानी हो या सीवर हो, जो भी विभाग है, उनके अधिकारियों को यह समझना होगा कि मोदीजी के नेतृत्व में यह काम हो रहा है, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के सीधे निर्देश हैं, सारे मंत्री सड़क पर हैं, अधिकारियों को भी 24 घंटे सड़क पर उतरकर काम करना पड़ेगा।'

वहीं उन्हें मिले मंत्रालय के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'देखिए मंत्रालय कोई भी हो, हमें जनता की सेवा करनी है और जहां पर भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, फर्जी काम किए हैं, अभी जनता की अदालत में सजा मिली है, अभी कानून की अदालत में भी सजा मिलेगी।'

इससे पहले गुरुवार रात हुए विभागों के बंटवारे में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार तथा पर्यटन विभाग मिले हैं।

ये भी पढ़ें:बजट से पहले PM मोदी से मिलीं रेखा गुप्ता, शपथग्रहण के बाद पहली मुलाकात
ये भी पढ़ें:आतिशी ने CM रेखा को चिट्ठी लिखकर मिलने का मांगा समय, मोदी की गारंटी पर उठाए सवाल

लोनिवि अधिकारियों से मिलीं सीएम रेखा गुप्ता

इससे पहले शनिवार को दिन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बारे में सोशल मीडिया पर बताते हुए उन्होंने लिखा, 'दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक की। दिल्ली के खुदे हुए रास्तों, खराब पड़ी सड़कों व यातायात से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवं संबंधी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें