Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why did Atishi write a letter to CM Rekha and ask for time to meet AAP MLAs?

आतिशी ने CM रेखा को चिट्ठी लिखकर मिलने का मांगा समय, मोदी की किस गारंटी पर उठाए सवाल

  • उन्होंने आप के विधायकों संग 23 फरवरी को मिलने की बात चिट्ठी में उठाई है। आइए जानते हैं कि आतिशी की चिट्ठी में और कौन से विषय शामिल हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
आतिशी ने CM रेखा को चिट्ठी लिखकर मिलने का मांगा समय, मोदी की किस गारंटी पर उठाए सवाल

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने आप के विधायकों संग 23 फरवरी को मिलने की बात चिट्ठी में उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने पहली बैठक में पीएम मोदी और भाजपा द्वारा की गई गारंटी को पूरा ना करने की बात भी चिट्ठी में कही है। आइए जानते हैं कि आतिशी की चिट्ठी में कौन से विषय शामिल हैं।

आतिशी ने सीएम को लिखी चिट्ठी में भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की बातें ध्यान दिलाई हैं। भाजपा के सर्वोच्च नेता और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना पास करेगी। आतिशी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मोदी द्वारा कहा गया था कि यह मोदी की गारंटी है।

ये भी पढ़ें:करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता, जानिए उनके पास है कितनी दौलत

इसके बाद चिट्ठी में पहली बैठक में योजना के पास ना होने की बात कहते हुए कहा गया है कि पहली बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नही हुई है। आगे लिखा कि दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे खुदको ठगा सा महसूस कर रही हैं। इस तरह मिलने के समय के साथ-साथ मोदी की गारंटी के पूरा ना होने का सवाल उठाया गया है।

चिट्ठी में कहा गया है कि इसी विषय को लेकर आप विधायक दल कल 23 फरवरी को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप अपने व्यस्त समय से निकालकर मिलने का अवसर दें।

आपको बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि सरकार में आने के बाद ये लोग मुफ्त में चल रहीं सेवाओं को बंद कर देंगे। इसके बाद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं द्वारा वादा किया गया था कि पिछली योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को दी जाने वाली राशि को पहली ही कैबिनेट बैठक में पास किया जाएगा। साथ ही 8 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) तक महिलाओं के खाते में इसकी पहली किस्त भी आ जाएगी।

आप ने चुनाव में 22 सीटें जीतीं, जिनमें आतिशी का कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा 48 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े से काफी दूर थी। पिछली आप सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था।

ये भी पढ़ें:छावा देख अकबर के नाम पर पेशाब, बाबर पर कालिख; शिवाजी के पोस्टर चिपका एक धमकी
ये भी पढ़ें:दिल्ली में देर रात बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, बीच सड़क हुई फायरिंग
अगला लेखऐप पर पढ़ें