Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly session minister ashish sood on cag report

मैं स्तब्ध हूं, लाशों के ढेर पर कैसे कोई…; शराब नीति पर पेश CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद

दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली के मंत्री ने आशीष सूद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि कैसे कोई जनप्रतिनिधि लाशों के ढेर पर बैठकर सैकड़ों करोड़ रुपए की रिश्वत खा सकता है। हम रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। जिन्होंने लूटा है, उन्हें एक्सपोज करेंगे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
मैं स्तब्ध हूं, लाशों के ढेर पर कैसे कोई…; शराब नीति पर पेश CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद

दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली के मंत्री ने आशीष सूद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि कैसे कोई जनप्रतिनिधि लाशों के ढेर पर बैठकर सैकड़ों करोड़ रुपए की रिश्वत खा सकता है। हम रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। जिन्होंने लूटा है, उन्हें एक्सपोज करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले पर पेश कैग रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, मैं हैरान हूं, स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं है। जब लोग मर रहे थे। जब लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। जब अस्पतालों में बेड नहीं थे। तब लाशों के ढेर पर बैठकर कैसे कोई जनप्रतिनिधि सैकड़ों करोड़ की रिश्वत खा सकता है।'' कहा कि अगर ये पैसे सरकार के खजाने में आते तो उनका पक्का विश्वास है कि इससे बहुत सारे ऑक्सीजन के सिलेंडर आ सकते थे। बहुत सारे ऑक्सीजन प्लांट लग सकते थे। ऑक्सीजन टैंकर आ सकते थे।

रिपोर्ट पर जांच करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जांच का काम एजेंसियां करेंगी। हम जनप्रतिनिधि के नाते रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। जिन्होंने लूटा है, उन्हें एक्सपोज करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो ऐलान कर रखा है कि जिसने इस देश की जनता का धन लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा।

जब उनसे पूछा गया कि आप के 22 में से 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया तो उनका कहना था कि 22वां आया नहीं था। अगर वो भी होता और संविधान हाथ में लेने की कोशिश करता तो उन्हें भी सस्पेंड किया जाता। आप आंबेडकर जी और भगत सिंह जी की आड़ में अपने भ्रष्टाचार को छिपा नहीं पाएंगे। बता दें कि आप के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विधायक अमामतुल्लाह खान विधानसभा में मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें:खजाना खाली छोड़ गई AAP सरकार, महिलाओं को 2500 देने पर दिल्ली CM का क्या जवाब
ये भी पढ़ें:चाहे जितना हंगामा कर ले आप, पेश होगी CAG रिपोर्ट; कपिल मिश्रा ने गिनाए संकल्प

उन्होंने आंबेडकर विरोधी और भगत सिंह को लेकर सिख विरोधी होने के आरोपों कहा कि आप भगत सिंह को सिर्फ सिख के रूप में देखते हैं। उन्होंने नौजवान भारत संस्था बनाई। उन्होंने देश के नौजवानों को देश के साथ जोड़ा। उन्होंने देश के युवाओं को देश के लिए जान देने के लिए प्रेरित किया। और आपने भगत सिंह के उन अनुयायी युवाओं को शराब पीने के लिए प्रेरित किया। शर्म की बात है ये।

1984 सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने पर आशीष सूद ने कहा कि जो दोषी है, उसको इतने सालों बाद सजा मिली है तो शायद किसी के जख्मों पर मरहम तो लगेगा ही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें