Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Assembly elections MCD rolls out discounts to boost voter turnout

वोट डालें और इन चीजों पर 25 प्रतिशत तक की छूट पाएं, वोटरों को MCD का तोहफा

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अभिनव पहल शुरू की है। मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में विशेष छूट की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अभिनव पहल शुरू की है। मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में विशेष छूट की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

एमसीडी ने घोषणा की है कि वोट डालने वालों को करोल बाग क्षेत्र में 500 से अधिक गेस्ट हाउस, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।करोल बाग क्षेत्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शुरू की गई इस पहल के तहत मतदाताओं को अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाकर मतदान करने का प्रमाण दिखाना होगा।

करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। 'लोकतंत्र छूट' के साथ हम अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर वोट मायने रखता है। यह पहल मतदाताओं को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देने का हमारा तरीका है।

इसी तरह, रोहिणी जोन ने अपने अधिकार क्षेत्र में चुनिंदा खाने-पीने के प्रतिष्ठानों, गेस्ट हाउस और सिनेमा हॉल में मतदाताओं के लिए 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। रोहिणी जोन में करीब 29 प्रतिष्ठान यह छूट देंगे। इस पहल का उद्देश्य पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को लक्षित करना भी है, जो अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये पहल मतदान बढ़ाने के एमसीडी के व्यापक प्रयासों का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:ताहिर को जो काटना था 2020 में काट लिया, नामांकन से पहले कपिल मिश्रा
ये भी पढ़ें:शहजाद पूनावाला पर ऐक्शन हो; विवादित बयान पर JDU की भाजपा से मांग

दोनों अभियान नागरिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने और उनके चुनावी ड्यूटी को पूरा करने के लिए पुरस्कृत करके लोकतंत्र का जश्न मनाने पर केंद्रित हैं। एमसीडी ने लोगों और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से इन अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। साथ ही एमसीडी ने सभी पात्र नागरिकों को वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें