ताहिर को जो काटना था 2020 में काट लिया, जख्मों पर नमक छिड़केगा तो... नामांकन से पहले कपिल मिश्रा
करावल नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा नामांकन भरने से पहले काफी आक्रामक मूड में दिखे। दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि ताहिर को जो काटना था, वह 2020 में काट चुका। ऐसा आदमी तो चुनाव के मैदान में होना ही नहीं चाहिए था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जोरों पर है। करावल नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा नामांकन भरने से पहले काफी आक्रामक मूड में दिखे। दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि ताहिर को जो काटना था, वह 2020 में काट चुका। ऐसा आदमी तो चुनाव के मैदान में होना ही नहीं चाहिए था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि वह शुक्रवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन और नॉमिनेशन करने जा रहे हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली दंगे का आरोपी ताहिर हुसैन उनका वोट काटेगा। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि ताहिर को जो काटना था, वह 2020 में काट चुका। उसने अंकित शर्मा को मारा है। दिलबर नेगी को मारा है। ऐसा आदमी चुनाव मैदान में होना नहीं चाहिए।
कपिल मिश्रा ने कहा कि हमलोग सड़क, बिजली और पानी पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अगर कोई हमारे जख्मों पर नमक छिड़केगा तो जनता वोट से उसका बदला लेगी और जवाब देगी। कहा कि हिंदू-मुस्लिम नहीं, बल्कि इस बार सभी विकास और काम के नाम पर भाजपा को वोट देंगे। जो लोग ये सोचते हैं कि दिल्ली दंगों के जख्मों पर दोबारा नमक छिड़का जाए, वह गलत राजनीति कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल रही है।
करावल नगर से जुड़े मुद्दों के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि टूटी सड़कें, गंदा पानी, जहरीली हवा और प्रदूषित यमुना पूरे दिल्ली का मुद्दा है। साथ ही कहा कि जो सौतेला व्यवहार केजरीवाल सरकार ने हमारे क्षेत्र के साथ किया है, वह भी बड़ा मुद्दा है। कहा कि यमुना की सफाई का मुद्दा बहुत बड़ा है। हम सब छठी मइया की पूजा करते हैं। केजरीवाल सरकार ने यमुना के तट पर पूजा पर बैन लगा दी। अगली बार से यमुना के तट पर छठी मइया की पूजा हो, इसके लिए हम सब संकल्पित हैं।
एक सवाल के जवाब में कहा कि केजरीवाल खुद नई दिल्ली से हार रहे हैं, यह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है। कहा कि आठ तारीख को दिल्ली के विधानसभा में भगवा लहराएगा।