Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election 2025 bjp second list likely on weekend jp nadda to take stock of poll preparations

वीकेंड पर आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जेपी नड्डा की बैठक आज; मोदी-शाह करेंगे प्रचार

Delhi Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। वे राज्य चुनाव समिति एवं अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक भी करेंगे।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआई/ हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। वे राज्य चुनाव समिति एवं अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद 10 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें बचे हुए 41 प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

दिल्ली भाजपा के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बुधवार को बताया, 'भाजपा अध्यक्ष चुनाव समिति और अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें अब तक के प्रचार अभियान की दिशा और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक की समीक्षा की जाएगी।' भाजपा ने अब तक 70 में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी नेताओं ने बताया कि शेष 41 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा इस वीकेंड तक होने की संभावना है।

चुनाव समितियों का गठन

भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है, जबकि सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस ने महिलाओं के लिए मासिक भत्ते सहित कई चुनावी वादों की घोषणा की है। कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना देगी। दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र लगभग तैयार हो चुका है और इसे राष्ट्रीय नेतृत्व की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा होने की संभावना है। भाजपा ने चुनाव प्रचार और उससे संबंधित गतिविधियों और कार्यों को संभालने के लिए 45 से अधिक चुनाव समितियों का गठन किया है।

ये भी पढ़ें:पटपड़गंज ने तीन बार सिसोदिया को चुना, 2025 में तीन युवाओं के बीच मुकाबला
ये भी पढ़ें:पहली लिस्ट में दिग्गजों पर दांव, दिल्ली में BJP का खत्म होगा 27 साल का इंतजार?

कल आ सकती है दूसरी लिस्ट

भाजपा की राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व लगातार बची हुई सीटों को लेकर मंथन कर रहा है। उम्मीद है कि पार्टी 10 जनवरी को बाकी उम्मीदवारों के नाम पर अपनी मुहर लगा देगा। इसके बाद धुआंधार प्रचार अभियान शुरू होगा। भाजपा के बड़े नेताओं की 15 दिन तक सभी चुनाव क्षेत्रों में कोई न कोई महत्वपूर्ण सभा और रैली होगी। बड़े नेता रैली और सभाओं के जरिए विरोधियों पर प्रहार करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें