Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election patparganj elected sisodia thrice now awadh ojha anil chaudhary ravinder negi contesting

Patparganj Seat: पटपड़गंज में इस बार कैसी है टक्कर, सिसोदिया की छोड़ी सीट पर हार-जीत के क्या फैक्टर

Delhi Election: पटपड़गंज सीट से तीन बार विजयी रहे आप नेता मनीष सिसोदिया ने इस बार सीट बदल ली है। इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल और उत्तराखंड के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इसी को देखते हुए आप ने शिक्षाविद् अवध ओझा पर दांव लगाया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Election: पटपड़गंज सीट से तीन बार विजयी रहे आप नेता मनीष सिसोदिया ने इस बार सीट बदल ली है। इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल और उत्तराखंड के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इसी को देखते हुए आप ने शिक्षाविद् अवध ओझा पर दांव लगाया है। वहीं, भाजपा ने निगम पार्षद रविंद्र नेगी को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इसी क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है। यहां पर मुकाबला दिलचस्प होगा।

एक नजर में सीट

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा रिहायशी है। एक तरफ यहां आईपी एक्सटेंशन, मयूर विहार फेज-1 और मयूर विहार एक्सटेंशन स्थित सैकड़ों ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी वाला हाईप्रोफाइल इलाका है, तो वहीं दूसरी तरफ चिल्ला, कोटला और खिचड़ीपुर जैसे शहरीकृत गांव भी शामिल हैं। यहां से आप नेता मनीष सिसोदिया तीन बार चुनाव जीते हैं।

पानी-गंदगी बड़े मुद्दे

इस विधानसभा क्षेत्र का बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और क्षेत्र में जगह-जगह फैली गंदगी है। इतना ही नहीं, सड़कें टूटी पड़ी हैं। स्थानीय लोग गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। शिकायत के बावजूद निदान ना होने की बात कहते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में अनधिकृत कॉलोनियां व झुग्गी बस्ती भी हैं। यहां भी कई परेशानियां हैं।

प्रमुख समस्याएं

●इस क्षेत्र का कुछ हिस्सा हाइवे से सटा हुआ है। इस कारण अक्सर जाम लगा रहता है।

●झुग्गी बस्ती में नशीले पदार्थों की बिक्री और झपटमारी की घटनाएं होती हैं।

●यहां एक ही सरकारी अस्पताल है। मरीजों की भीड़ होने के चलते इलाज कराने में काफी दिक्कतें होती हैं।

●बारिश के दौरान जलभराव भी एक बड़ी समस्या है।

ये भी पढ़ें:पहली लिस्ट में दिग्गजों पर दांव, दिल्ली में BJP का खत्म होगा 27 साल का इंतजार?
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस की राह नहीं आसान, जनाधार वापस पाना चुनौती; क्या प्लान

स्थानीय लोग क्या बोले

मंडावली गांव के संजय शर्मा ने कहा, 'मंडावली गांव में सफाई व्यवस्था बेहद लचर है। हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं। नजदीक ही एक पार्क बना है, लेकिन वहां भी हर तरफ गंदगी फैली रहती है।'

चंद्र विहार के लोकेश ने कहा, 'छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल जाना पड़ता है। वहां भी सुविधाओं की कमी है। दवाइयां तक नहीं मिलती।'

कुल मतदाता- 226310

पुरुष मतदाता- 122194

महिला मतदाता- 104100

अन्य मतदाता- 16

2020 के चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के नतीजे

आम आदमी पाटी- 70,163, 49.51 फीसदी

भाजपा- 66,956, 47.25 फीसदी

कांग्रेस- 2802, 1.98 फीसदी

अगला लेखऐप पर पढ़ें