Bijwasan Seat: चुनावी अखाड़े में ‘अपनों’ के बीच कड़ी टक्कर, आप को हैट्रिक; कांग्रेस को पहली जीत की तलाश
Bijwasan Seat: बिजवासन विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा से कैलाश गहलोत और कांग्रेस से देवेंद्र सहरावत मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक बीएस जून की जगह राजनगर से पार्षद सुरेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है।
Bijwasan Seat: बिजवासन विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा से कैलाश गहलोत और कांग्रेस से देवेंद्र सहरावत मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक बीएस जून की जगह राजनगर से पार्षद सुरेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है। पूर्व परिवहन मंत्री गहलोत और सहरावत पहले आप में थे और दोनों ही जाट समाज से हैं। देवेंद्र तो वर्ष 2015 में इस सीट से विधायक भी चुने गए थे। इसलिए पूर्व सहयोगियों के बीच होने वाली इस त्रिकोणीय लड़ाई की वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता पार्टी को तरजीह देते हैं या उम्मीदवार के व्यक्तित्व को।
एक नजर में सीट
बिजवासन सीट वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। इस क्षेत्र में वसंतकुंज, रंगपुरी, रजोकरी, महिपालपुर, कापसहेड़ा, बिजवासन, भरथल, एयरपोर्ट, द्वारका के कुछ सेक्टर और समालखा के इलाके आते हैं। यहां क्षेत्र जाट बाहुल्य है, लेकिन रंगपुरी, कापसहेड़ा, बिजवासन, राजनगर और समालखा में बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता निवास करते हैं। इस सीट पर पहले भाजपा से सत्यप्रकाश राणा ने 2008 और 2013 में जीत हासिल की थी। इसके बाद 2015 और 2020 में मतदाताओं ने आप के उम्मीदवार पर भरोसा जताया था।
टूटी सड़क-जलापूर्ति बड़े मुद्दे
इस विधानसभा क्षेत्र में वसंतकुंज जैसे पॉश इलाके हैं। वहीं, राजपुर और रंगपुरी जैसे झुग्गी-झोपड़ी वाले क्षेत्र भी हैं। बिजवासन में कच्ची कॉलोनियां हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कें प्रमुख समस्या है। स्थानीय निवासी पल्लवी ने बताया कि जर्जर सड़कों पर जलभराव से स्थिति भयावह हो जाती है। इसके अलावा गर्मियों में जल संकट बढ़ जाता है। लोगों को टैंकर से पानी मंगाना पड़ता है। बिजवासन में वर्ष 2015 में भूमिगत जलाशय बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई।
प्रमुख समस्याएं
● सीवरेज के लिए कोई उचित योजना नहीं, बारिश में जलभराव हो जाता है
● कच्ची कॉलोनियों में कोई एमसीडी/डीडीए पार्क नहीं बनाया गया
● कापसहेड़ा आदि ग्रीन जोन में अवैध निर्माण
● सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित
● कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब, पार्किंग की व्यवस्था नहीं और गंदगी का ढेर लगे हैं
स्थानीय लोग क्या बोले
● पूरी विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कें प्रमुख समस्या
● लोगों को टैंकर से पानी मंगाकर पीना पड़ता है
● भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार आप से रह चुके हैं विधायक
कुल मतदाता- 2,11,745
पुरुष- 1,14,518
महिला- 97,041
थर्ड जेंडर- 186
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
आम आदमी पार्टी- 57,271 वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी- 56,518 वोट मिले
कांग्रेस- 5,937 वोट मिले