Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi air quality improved for third consecutive day 274 aqi today minimum temperature increased

लगातार तीसरे दिन दिल्ली की हवा में सुधार, 274 पर आया AQI; एक डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान

Delhi Air: दिल्ली-एनसीआर की हवा में थोड़ा सुधार आया है। मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन है। दिल्लीवासियों के लिए नवंबर की तुलना में दिसंबर की शुरुआत में सांस लेना आसान रहा है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईTue, 3 Dec 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on
लगातार तीसरे दिन दिल्ली की हवा में सुधार, 274 पर आया AQI; एक डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान

दिल्ली-एनसीआर की हवा में थोड़ा सुधार आया है। मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन है। दिल्लीवासियों के लिए नवंबर की तुलना में दिसंबर की शुरुआत में सांस लेना आसान रहा है। नवंबर के अधिकतर दिनों में हवा जहरीली थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 280 रहा था।

राजधानी के 37 निगरानी स्टेशन में से आठ ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ (300 से 400 के बीच) श्रेणी में दर्ज किया। इन स्टेशन में बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, आर के पुरम, शादीपुर और सिरी फोर्ट शामिल हैं। बाकी स्टेशन में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ (200 से 300 के बीच) श्रेणी में दर्ज की गई। जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।

एक दिसंबर को 300 से नीचे आया एक्यूआई

रविवार को 32 दिनों में पहली बार राजधानी का एक्यूआई 300 से नीचे आया, जिसमें शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पर्याप्त धूप का योगदान था। समीर ऐप के अनुसार शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 12 ने सोमवार को वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 25 ने इसे ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया। एक केंद्र पर ‘संतोषजनक’ वायु गुणवत्ता रही।

कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्थायी समाधान की वकालत की

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण के मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच ऐसी ही स्थिति पैदा होती है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि उसने प्रदूषण के मामले में समय-समय पर शीर्ष अदालत द्वारा पारित आदेशों पर गौर किया है और देखा है कि हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें