Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi air has improved a bit, temperature may drop by 4 degrees Celsius in the next 4 days

Delhi Weather : दिल्ली की हवा थोड़ी सुधरी, अगले 4 दिन में 4°C तक घट सकता है तापमान

मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर में हल्की गिरावट आई है। हालांकि, पांच इलाके ऐसे रहे, जहां शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीरतम श्रेणी में रहा। वहीं, दिल्ली में अगले चार दिन में तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 06:23 AM
share Share

मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर में हल्की गिरावट आई है। हालांकि, पांच इलाके ऐसे रहे, जहां शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीरतम श्रेणी में रहा। वहीं, दिल्ली में अगले चार दिन में तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी होने के चलते अब ठंड का अहसास बढ़ जाएगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का सूचकांक 396 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। यह गंभीर श्रेणी से सिर्फ पांच अंक नीचे है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को सूचकांक 424 था। 24 घंटे में इसमें 28 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, दिल्ली के पांच इलाकों का सूचकांक 450 अंक से ऊपर रहा।

हवा में अब भी चार गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद : सीपीसीबी के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में शुक्रवार शाम चार बजे पीएम 10 का औसत स्तर 363 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 216 के अंक पर रहा। यानी दिल्ली की हवा में मानकों से लगभग चार गुना ज्यादा प्रदूषण अभी भी मौजूद हैं।

तापमान में गिरावट संभव : राजधानी में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुबह के समय कोहरा देखने को मिला। हालांकि, दो दिन पहले की तुलना में अब कोहरे की सघनता कम हुई है। शुक्रवार सुबह सफदरजंग मौसम केंद्र में दृश्यता का स्तर 400 मीटर और पालम में 400 मीटर तक गिर गया।

हालांकि, 10 बजे के बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में धूप निकल आई और कोहरा छंटने लगा। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही सामान्य से दो-दो डिग्री ज्यादा है। रिज क्षेत्र की सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन-चार दिन के बीच हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी रहेगी। यह हवा अपने साथ पहाड़ों की ठंडक भी लाएगी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। इन मौसमी कारकों के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करे सरकार : बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में सरकारी दफ्तर के लिए सड़कों पर आने वाले वाहनों से 10 फीसदी से कम प्रदूषण है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इनका समय आगे-पीछे करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। स्वराज ने कहा कि लाखों लोग दिल्ली-एनसीआर में निजी क्षेत्र में काम करते हैं। इसके चलते 40 फीसदी वाहन सड़कों पर उतरते हैं। बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार इनको वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करती।

सरकार की नाकामियों के चलते आम लोग परेशान : देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भी ‘आप’ सरकार पर प्रदूषण की रोकथाम में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के चलते आम लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। निर्माण कार्य और तोड़फोड़ आदि पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके चलते मजदूर वर्ग की रोजी-रोटी प्रभावित होती है। अगर सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर योजना के साथ काम करे तो लोगों की आजीविका नहीं प्रभावित होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें