Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress candidates Fourth list for Delhi Assembly elections

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट, बदरपुर से अवतार सिंह भड़ाना के बेटे को टिकट

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिनमें से दो सुरक्षित सीटें (बवाना और करोलबाग) हैं।

इस लिस्ट में पार्टी ने बवाना (SC) सीट से सुरेंद्र कुमार को, रोहिणी से सुमेश गुप्ता को, करोलबाग (SC) से राहुल धनक को, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को और बदरपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को टिकट देने की घोषणा की है। अवतार सिंह फरीदाबाद लोकसभा सीट से चार बार कांग्रेस सांसद रहे हैं।

इससे एक दिन पहले मंगलवार को जारी तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, साथ ही गोकलपुर(SC) सीट से प्रत्याशी को बदला था। पिछले दो दिन में पार्टी 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं, हालांकि अभी भी दो सीटों पर पार्टी को उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।

अबतक घोषित किए 68 उम्मीदवार

बुधवार को घोषित 5 प्रत्याशियों को मिलाकर कांग्रेस अबतक 70 में से 68 कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा कर चुकी है। 12 दिसंबर को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। 24 दिसंबर को जारी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। 3 जनवरी को पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। वहीं 14 जनवरी को पार्टी ने 15 नाम घोषित किए थे।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी बाकी बची दोनों सीटों पर भी गुरुवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।

बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नाम,कुछ घंटे पहले आए नेताओं को टिकट
ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी-शाह समेत इतने नाम
ये भी पढ़ें:दिल्ली की 70 सीटों पर AAP ने किसे कहां से उतारा, BJP के 59 तो कांग्रेस के 63 नाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें