दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट, बदरपुर से अवतार सिंह भड़ाना के बेटे को टिकट
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिनमें से दो सुरक्षित सीटें (बवाना और करोलबाग) हैं।
इस लिस्ट में पार्टी ने बवाना (SC) सीट से सुरेंद्र कुमार को, रोहिणी से सुमेश गुप्ता को, करोलबाग (SC) से राहुल धनक को, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को और बदरपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को टिकट देने की घोषणा की है। अवतार सिंह फरीदाबाद लोकसभा सीट से चार बार कांग्रेस सांसद रहे हैं।
इससे एक दिन पहले मंगलवार को जारी तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, साथ ही गोकलपुर(SC) सीट से प्रत्याशी को बदला था। पिछले दो दिन में पार्टी 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं, हालांकि अभी भी दो सीटों पर पार्टी को उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।
अबतक घोषित किए 68 उम्मीदवार
बुधवार को घोषित 5 प्रत्याशियों को मिलाकर कांग्रेस अबतक 70 में से 68 कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा कर चुकी है। 12 दिसंबर को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। 24 दिसंबर को जारी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। 3 जनवरी को पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। वहीं 14 जनवरी को पार्टी ने 15 नाम घोषित किए थे।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी बाकी बची दोनों सीटों पर भी गुरुवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।