Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm yogi adityanath annouced the increased land occupation rate for noida and greater noida

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों को UP के सीएम योगी ने दी बड़ी खुशखबरी, जमीन के बदले मिलेगा ज्यादा पैसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के रेट बढ़ाने का ऐलान किया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के रेट बढ़ाने का ऐलान किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ बातचीत में भूमि अधिग्रहण का रेट बढ़ाने का ऐलान किया। योगी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के बारे में बताया कि किस प्रकार उनके प्रयासों से यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की खामियों का नतीजा सबको भुगतना पड़ा। किसानों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

सीएम योगी ने कहा कि हमने पिछली सरकार की कमियों में काफी सुधार करने का काम किया। लेकिन समस्याएं इतनी खराब स्थिति में पहुंची हुई हैं कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। जो मामले कोर्ट में लंबित हैं, उनमें तो सरकार कुछ कर नहीं सकती, क्योंकि कोर्ट स्वतंत्र है। लेकिन, जो मामले सरकार या अथॉरिटी के पास लंबित थे, उन सबका समाधान करवाया गया।

कहा कि आप दिल्ली या गुरुग्राम जाते होंगे तो देखते होंगे कि अब उत्तर प्रदेश के तीनों अथॉरिटी उससे अच्छा काम कर रहे हैं। लोग यहां आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें सुरक्षा मिल रही है। अच्छी सड़कें मिल रही है। लोगों को अच्छी व्यवस्था मिल रही है। ये सब प्रयास और सबके सहयोग से होता है।

कहा कि मैंने यमुना अथॉरिटी के सीईओ और क्षेत्र के विधायक को भी यहां बुलाया है। मैंने उनसे कहा है कि किसानों की कोई भी समस्या बाकी नहीं रहनी चाहिए। बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए हमने पहले फेज के लिए हमने 1334 हेक्टेयर जमीन ली। उसका मुआवजा दे दिया गया। उस समय हमें यह 2300 रुपए प्रति वर्ग मीटर पड़ा था। दूसरे चरण में हमने 1365 हेक्टेयर जमीन ली। यह जमीन हमने 3100 रुपए प्रति वर्ग मीटर ली। इसका भी मुआवजा दे दिया गया है।

अब तीसरा फेज चल रहा है। वहां पांच रनवे तैयार होना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। तीसरे फेज के लिए हमने प्रति वर्ग मीटर 3100 रुपए से बढ़ाकर 4100 रुपए किया है। इस तरह 2300 से बढ़कर हम 4100 तक पहुंच गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस रेट को और बढ़ाते हुए 4500 तक किया जा सकता है। उन्होंने यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ से कहा कि आप जो मूल रेट है उसके बढ़ाकर 4500 कर दीजिए। साथ ही संकेत दिया कि यह 5000 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करवाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें