'चुनावी हिंदू'; BJP ने 'भूल भुलैया' स्टाइल में अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष
दिल्ली में चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गई है। दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर 'चुनावी हिंदू' होने का आरोप लगाते हुए पर तीखा हमला बोला है।
दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ वाले वादे पर सियासी घमासान छिड़ गया है। इसके साथ ही भाजपा और आम आदमी पार्टी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गई है। दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर 'चुनावी हिंदू' होने का आरोप लगाते हुए पर तीखा हमला बोला है। बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिर से उनकी सरकार बनने पर मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये देने का वादा किया था।
दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें नाटकीय पुजारी जैसे अवतार में दिखाया गया है, जो फिल्म 'भूल भुलैया' में अभिनेता राजपाल यादव के किरदार की याद दिलाता है। फोटो में केजरीवाल को रुद्राक्ष और फूलों की माला के साथ ही पूरे शरीर पर सिंदूर से लगाए हुए दिखाया गया है, और उनके कान के पीछे अगरबत्ती लगी हुई है।
भाजपा के इस पोस्टर पर मजाकिया पंक्तियां लिखी हुई हैं: "मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया।"
इसके साथ ही दिल्ली भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा, ''चुनावी हिंदू केजरीवाल, जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?"
'आप' ने पलटवार कर भाजपा को दी चुनौती
इसके जवाब में ‘आप’ ने भी एक पोस्टर जारी कर भाजपा पर पलटवार किया है। इसमें भाजपा को अपने शासित 20 राज्यों में इसी तरह की योजनाएं लागू करने की चुनौती दी गई है। इसके कैप्शन में लिखा है, ''बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे।''
'आप' के इस पोस्टर पर लिखा है, ''बीजेपी को केजरीवाल का ओपन चैलेंज, अपने 20 राज्यों में पुजारियों-ग्रंथियों को 18000 रुपये सम्मान राशि दो''
इसके साथ ही केजरीवाल ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, ''बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने के बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?''