Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Using kids for dirty politics BJP slams AAP over showcasing children in X post

'बच्चों का गंदी राजनीति के लिए इस्तेमाल'; आतिशी और केजरीवाल की X पोस्ट के लिए AAP पर भड़की BJP

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दिल्ली की सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईTue, 31 Dec 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दिल्ली की सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला है। इस पोस्ट में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बच्चों को ‘आप’ का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। गौरव भाटिया ने इसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 और भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने गंदी राजनीति के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया है।

भाजपा नेता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "दिल्ली के बच्चों का गंदी राजनीति के लिए इस्तेमाल करना अगर किसी ने सीखा है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना। अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो अपलोड करके हमारे मासूम बच्चों को राजनीति में धकेल दिया है। ये जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 का उल्लंघन है और दूसरी बात ये कि भारत के चुनाव आयोग की गाइडलाइंस में भी कहा गया है कि बच्चों के बयान नहीं होने चाहिए, उनकी मौजूदगी नहीं होनी चाहिए और ऐसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए। इस 'एक्स' पोस्ट को तुरंत हटा देना चाहिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस पोस्ट को नहीं हटाया है।''

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में बच्चों को "अबकी बार केजरीवाल" कहते हुए दिखाया गया था, जिसे बाद में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रीपोस्ट किया था।

भाजपा ने केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताया

इसके साथ ही गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी (आप) ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ को लेकर भी तीखा हमला बोलते हुए केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ और ‘विकास विरोधी’ बताया।

गौरव भाटिया ने कहा, "हिंदू विरोधी केजरीवाल अब आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले नए वादे कर रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि उनके द्वारा किए गए झूठे वादे पूरे नहीं हुए हैं और उनका करियर खत्म होने वाला है, इसलिए वे और भी झूठे वादे कर रहे हैं। आज जब वे पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये देने का वादा करते हैं, तो मेरे मन में एक सवाल उठता है कि अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब आप शराब माफियाओं के प्यार में थी और उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर दुकानें खोलने के लिए ठेके दे रही थी। केजरीवाल ने उन सभी जगहों के बाहर शराब की दुकानें बना दीं जिन्हें हम शुभ मानते हैं।''

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल विकास विरोधी हैं। उन्हें भाजपा से सीखना चाहिए। हम राज्य में लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड देते हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। वह पत्रकारों को जवाब भी नहीं दे सकते।

इस बीच, केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा पर भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?''

बता दें कि, सोमवार को केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों में जीत हासिल कर आप की सरकार बनने पर लागू किया जाएगा।

भाजपा ने 'आप' नेताओं को बताया भ्रष्टाचार के तीस मार खां'

इस बीच, दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर ‘आप’ के 10 साल के शासन को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए। अपने पोस्टरों में भाजपा ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को 'भ्रष्टाचार के तीस मार खां' बताया है।

भाजपा ने अपने पोस्टर में केजरीवाल पर शराब ठेकेदारों के मार्जिन को कथित तौर पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करके कथित शराब घोटाले के जरिये भारी मात्रा में पैसा बनाने का आरोप लगाया है।

भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रहते हुए वो 'शराब घोटाले' में जेल गए। भाजपा ने उन पर उद्योगपतियों के साथ गुप्त बैठकें करके शराब नीति को लागू करने का भी आरोप लगाया। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें