Hindi Newsएनसीआर न्यूज़case against dean of gautam buddha university phd student accuses him of physical abuse for long time

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन पर केस, छात्रा ने लगाया लंबे समय से शारीरिक शोषण करने का आरोप

  • छात्रा का आरोप है कि डीन ने उसके खिलाफ आठ जून को मामले की शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र सिन्हा और आईएसीसी कमेटी से की थी, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डीन पर केस, छात्रा ने लगाया लंबे समय से शारीरिक शोषण करने का आरोप
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाThu, 19 Sep 2024 02:08 AM
हमें फॉलो करें

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में पीएचडी की छात्रा का शारीरिक शोषण करने के आरोप में डीन एकेडमिक प्रो. एनपी मलकानिया समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। छात्रा लंबे समय से कार्रवाई के लिए भटक रही थी।

इसे लेकर बीते दिनों छात्रा की बहन ने यूजीसी अध्यक्ष से भी शिकायत की थी। हालांकि, अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीएचडी छात्रा की बहन ने बताया कि आरोपी प्रो. एनपी मलकानिया डीन एकेडमिक और डीन स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंस के पद पर कार्यरत हैं।

करने तबाह करने की धमकी भी दी

आरोप है कि वह अपने पद की आड़ में लंबे समय से उसकी बहन और पीएचडी की छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा है। छात्रा ने इसका विरोध किया तो डीन ने छात्रा को जापान में हुए एक सम्मेलन में भी भाग लेने से रोकने की कोशिश की। उसकी बात मानने से इनकार करने पर पीएचडी रोकने और कैरियर तबाह करने की धमकी दी।

मामला उजागर होने पर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के अमित कुमार अवस्थी के जरिए भी छात्रा पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। आरोप यह भी है कि डीन अपने पद का दुरुपयोग कर गवाहों को भ्रमित करने का दबाव बना रहा है।

मामले में इकोटेक-1 पुलिस ने आरोपी डीन एनपी मलकानिया और अमित कुमार अवस्थी के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

चार महीने बाद हुई एफआईआर

छात्रा का आरोप है कि डीन ने उसके खिलाफ आठ जून को मामले की शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र सिन्हा और आईएसीसी कमेटी से की थी, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लंबे समय तक कार्रवाई न होने पर छात्रा ने बीते दिनों एक्स पर इंसाफ की गुहार लगाकर यूजीसी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा था। यूजीसी को लिखे पत्र में छात्रा ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के चलते डीन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें