बेरहम पड़ोसी ने लड़ाई का गुस्सा नादान परिंदों पर उतारा, कबूतरों की मरोड़ीं गर्दनें, 28 की मौत
- ग्वालियर में एक साथ 28 कबूतरों की हत्या का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी।
ग्वालियर में एक साथ 28 कबूतरों की हत्या का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी। कबूतरों की मालकिन ने आरोपी को वारदात को अंजाम देने के बाद छत से भागते हुए देखा। शक होने के बाद महिला घर में गई तो वहां का भयानक नजारा देख सहम गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
घटना शहर के सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी के ब्लॉक 8-C की है। यहां रहने वाली काजल रॉय ने कबूतर पाल रखे हैं। उनके पास करीब 50 से ज्यादा कबूतर हैं। रात के समय जब वह सो रही थीं तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी। उन्हें ये आहट कबूतरों के पास से आता महसूस हुआ। इसके बाद काजल छत पर पहुंची तो पड़ोसी मोहित खान व एक अन्य को उनकी छत से भागते देखा। जब वो अंदर पहुंची तो वहां का भयानक नजारा देखकर सहम गईं। वहां कई कबूतर मरे पड़े थे। काजल ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूछताछ के दौरान कबूतर पालने वाली काजल ने बताया कि पड़ोसी युवक मोहित खान से आए दिन विवाद होता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने इस खुन्नस के चलते इसका बदला बेजुबान कबूतरों की जान लेकर लिया है। पुलिस ने 28 कबूतरों के मेडिकल परीक्षण के बाद उनके शवों को कबूतर पालक को देते हुए जमीन में दफनाया है। मामले में एएसपी निरंजन शर्मा के कहा है कि सिंधिया नगर के एक घर में 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी गई है। कबूतर पालक ने पड़ोसी मोहित को छत से भागते हुए देखा था। पुलिस ने मोहित खान सहित दो लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।