Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़The ruthless neighbor took out his anger on the dead birds, twisted the necks of the pigeons, 28 died

बेरहम पड़ोसी ने लड़ाई का गुस्सा नादान परिंदों पर उतारा, कबूतरों की मरोड़ीं गर्दनें, 28 की मौत

  • ग्वालियर में एक साथ 28 कबूतरों की हत्या का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरThu, 9 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on

ग्वालियर में एक साथ 28 कबूतरों की हत्या का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी। कबूतरों की मालकिन ने आरोपी को वारदात को अंजाम देने के बाद छत से भागते हुए देखा। शक होने के बाद महिला घर में गई तो वहां का भयानक नजारा देख सहम गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

घटना शहर के सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी के ब्लॉक 8-C की है। यहां रहने वाली काजल रॉय ने कबूतर पाल रखे हैं। उनके पास करीब 50 से ज्यादा कबूतर हैं। रात के समय जब वह सो रही थीं तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी। उन्हें ये आहट कबूतरों के पास से आता महसूस हुआ। इसके बाद काजल छत पर पहुंची तो पड़ोसी मोहित खान व एक अन्य को उनकी छत से भागते देखा। जब वो अंदर पहुंची तो वहां का भयानक नजारा देखकर सहम गईं। वहां कई कबूतर मरे पड़े थे। काजल ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने निकाली 660 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

पुलिस पूछताछ के दौरान कबूतर पालने वाली काजल ने बताया कि पड़ोसी युवक मोहित खान से आए दिन विवाद होता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने इस खुन्नस के चलते इसका बदला बेजुबान कबूतरों की जान लेकर लिया है। पुलिस ने 28 कबूतरों के मेडिकल परीक्षण के बाद उनके शवों को कबूतर पालक को देते हुए जमीन में दफनाया है। मामले में एएसपी निरंजन शर्मा के कहा है कि सिंधिया नगर के एक घर में 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी गई है। कबूतर पालक ने पड़ोसी मोहित को छत से भागते हुए देखा था। पुलिस ने मोहित खान सहित दो लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

ये भी पढ़ें:जहां काम करता था, वहीं की चोरी; यूट्यूब पर फेमस होने के लिए उडाए 10 लाख, अरेस्ट
ये भी पढ़ें:केजरीवाल की सीट पर क्या है AAP की चिंता, CEC से आतिशी ने फिर मांगा टाइम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें