Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP reaction on supreme court comment CBI must dispel the notion of being a caged parrot

पिंजरे का तोता नहीं, बाज बन चुका है CBI, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर BJP

आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की सीबीआई के लिए की गई टिप्पणी को बीजेपी के लिए संदेश बताया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 08:24 AM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। महीनों से तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल अब जल्द ही बाहर आ जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की रिहाई आम आदमी पार्टी के लिए संजीवनी मानी जा रही है। 

केजरीवाल ने जमानत की मांग के साथ-साथ सीबीआई की गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भूइंया की राय सीबीआई की गिरफ्तारी पर अलग-अलग थी। जस्टिस सूर्यकांत ने सीबीआई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया तो वहीं जस्टिस भूइंया ने इस पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा से ऊपर उठना चाहिए। उन्होंने कहा, सीबीआई को दिखाना चाहिए कि वह पिंजरे का तोता नहीं है।

एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर् कोर्ट की इस टिप्पणी को बीजेपी के लिए संदेश बताया है तो वहीं बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है कि अब सीबीआई पिंजरे का तोता नहीं है, बल्कि बाज बन चुका है। उन्होंने कहा, सीबीआई पिंजरे का तोता कांग्रेस के समय था। कोलगेट घोटाले के समय भ्रष्ट कांग्रेस ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बना दिया था। सीबीआई 'पिंजरे का तोता' नहीं है। आज बाज बन चुका है और भ्रष्टाचारियों को नोंच रहा है, काट रहा है, इसलिए भ्रष्टाचारियों को दर्द हो रहा है।

इससे पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि आज सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी बेनकाब हो गई। उन्होंने कहा, बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि जिस तरह से सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, उससे यह स्पष्ट हो गया कि सीबीआई ने उन्हें जेल में रखने के इरादे से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, जब अरविंद केजरीवाल की ईडी केस में रिहाई होने वाली थी तो सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने उन्हें किसी भ्रष्टाचार के कारण गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि बीजेपी ऐसा चाहती थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी आज इस पर मुहर लगा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें