Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP discussed 500 names for delhi assembly election may release first list of candidates by 25 december

दिल्ली में BJP ने 500 नामों पर की चर्चा, 25 दिसंबर तक जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा की उम्मीदवारों के चयन को लेकर गुरुवार को चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में अलग-अलग विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे करीब 500 नामों पर चर्चा की गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 05:29 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा की उम्मीदवारों के चयन को लेकर गुरुवार को चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में अलग-अलग विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे करीब 500 नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने सभी 70 सीटों पर दो से तीन नामों पर चर्चा की है। यह नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे, जो इस पर अंतिम फैसला करेगी। उम्मीदवारों की पहली सूची अगले सप्ताह 25 दिसंबर तक जारी हो सकती है।

दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को शाम शुरू हुई। बैठक में प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग, महामंत्री संगठन पवन राणा और महामंत्री विष्णु मित्तल, सातों सांसद और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे। बैठक में हर सीट पर दो से तीन अंतिम नामों को तय करने के लिए देर शाम तक मंथन चलता रहा। इसमें पूर्व सांसदों के अलावा मौजूदा विधायकों, पूर्व व मौजूदा पार्षदों के नाम पर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में उन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी जो कि जिताऊ हैं, जिनके नाम पर कोई विवाद नहीं है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 70 सीटों पर AAP ने किसे कहां से उतारा; कांग्रेस के भी 21 नाम

ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। साथ ही जगह-जगह सभाएं कर रही है। उधर, कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की अभी तक एक भी सूची जारी नहीं हुई है।

पूर्व सांसद और विधायकों के नाम पर हुई चर्चा

सूत्रों ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसदों को चुनाव लड़ाने और उनकी सीटों को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा पटपड़गंज विधानसभा सीट से प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विश्वास नगर की सीट स मौजूदा विधायक ओपी शर्मा के अलावा प्रदेश मंत्री विष्णु मित्तल का नाम भी चर्चा में है। नई दिल्ली विधानसभा से पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम भी शामिल है। पार्टी के एक नेता के अनुसार समिति प्रत्येक सीट पर दो से तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करेगी और सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार 25 दिसंबर तक भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है, जिसमें 20 उम्मीदवार के नाम शामिल होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें