Hindi Newsएनसीआर न्यूज़republic day full dress rehearsal traffic diveted on many roads read advisory before stepping out

दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, नोएडा में लगा जाम; घर से निकलने से पहले चेक करें एडवाइजरी

Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरीजारी कर लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण गुरुवार को शहर के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। भाषाThu, 23 Jan 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, नोएडा में लगा जाम; घर से निकलने से पहले चेक करें एडवाइजरी

Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरीजारी कर लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण गुरुवार को शहर के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा योजना उसी के अनुसार बनाने के लिये कहा है। दूसरी ओर दिल्ली से लगती सीमाओं पर चेक पोस्ट लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से डीएनडी पर जाम लग रहा है। ऐसे में ऑफिस जाने वाले घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि गुरुवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड का मार्ग एक ही होगा। परेड रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला पहुंचेगी। इसमें कहा गया है कि परेड के सुचारू संचालन के लिए मार्ग पर विस्तृत यातायात प्रतिबंधों को लागू किया जायेगा।

एडवाइजरी में कहा गया है कि परेड के मार्ग की ओर जाने वाली कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसमें कहा गया है कि बुधवार शाम छह बजे से बृहस्पतिवार को रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं होगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक सी-हेक्सागन -इंडिया गेट यातायात के लिए बंद रहेगा। गुरुवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की अनुमति नहीं होगी।

इसमें कहा गया है कि लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना यातायात प्रतिबंधों के अनुसार बनाएं और सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक परेड मार्ग से बचें। ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, उत्तरी दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि वे संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने की खातिर अतिरिक्त समय ले कर चलें।

इसमें कहा गया है कि सिटी बसों की आवाजाही भी प्रभावित होगी और उनकी सेवाएं पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोल चक्कर, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, आईएसबीटी-सराय काले खां और तीस हजारी अदालत आदि पर समाप्त हो जाएंगी। गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम तक जाने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी।

एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी-आनंद विहार पर समाप्त होंगी। गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए मोड़ दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी भारी, मध्यम या हल्के माल ढुलाई एवं परिवहन वाहनों को बुधवार रात नौ बजे से परेड खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडवाइजरी में लोगों से कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर वे ड्यूटी पर तैनात नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचना दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें