Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Atul Subhash wife Nikita Singhania arrested from Gururgam by Bengaluru Police

Atul Subhash Wife Arrest : अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, सास-साला प्रयागराज से दबोचे

बेंगलुरु में खुदकुशी करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, निकिता के मां और भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। एएनआईSun, 15 Dec 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु में खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, निकिता के मां और भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में निकिता के पति अतुल सुभाष ने पत्नी द्वारा उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

जानकारी के अनुसार, निकिता संघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने 14 दिसंबर की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित ब्लोसम स्टेज पीजी से गिरफ्तार किया था। निकिता पिछले कई दिनों से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रही थी।

बेंगलुरु की व्हाइट फील्ड डिवीजन की डीसीपी शिवकुमार ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से और उसकी मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नहाती नहीं थी, इसलिए नहीं करता था सेक्स; निकिता सिंघानिया के आरोप पर अतुल सुभाष

निकिता और उसके परिवारवालों पर पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और बेटे का मुंह दिखाने के लिए 30 लाख रुपये रुपये मांगने का आरोप है।

वार्ता के अनुसार, अतुल सुभाष खुदखुशी मामले में गिरफ्तारी से बचने को रात के अंधेरे में फरार होने के बाद आरोपियों ने 12 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। बता दें कि, मृतक के भाई विकास ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में भाई की पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में वॉन्टेड मृतक की पत्नी निकिता और उसके परिवार के लोगों को समन भेजकर तीन दिन में थाने में हाजिर होने को कहा था।

मुकदमे वापस लेने को 3 करोड़, बेटा दिखाने को 30 लाख की थी मांग

अतुल सुभाष के भाई विकास ने आरोप लगाया था कि अतुल की पत्नी निकिता और ससुराल वालों ने मुकदमा वापस लेने के लिए 3 करोड़ और इकलौते बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। यही वजह और मुकदमों से परेशान होकर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी।

विकास ने बताया था कि अतुल और निकिता की 2019 में शादी हुई थी। भाई से पैसे ऐंठने को निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग व चाचा ससुर सुशील ने पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया और अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दिया। निकिता और उसके परिवार ने मेरे भाई अतुल के खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज कराए और उन मामलों को बंद करने के लिए आरोपी 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। मेरे भाई को अपने बच्चे को देखने और उससे मिलने के लिए भी 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।

विकास ने कहा कि जौनपुर अदालत की सुनवाई के दौरान भाई अतुल के बयानों का मजाक उड़ाकर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया और कहा गया या तो अतुल को उन्हें 3 करोड रुपये देने चाहिए या आत्महत्या कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:30 लाख दोगे तो दिखाऊंगी बेटे का मुंह,3 CR में केस खत्म; अतुल की पत्नी की थी शर्त

गौरतलब है कि, 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अलग रह रही अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें