Atul Subhash: नहाती नहीं थी, इसलिए नहीं करता था सेक्स; निकिता सिंघानिया के आरोप पर अतुल सुभाष
- Atul Subhash: करीब डेढ़ घंटे लंबे वीडियो में अतुल सुभाष ने निजी संबंधों पर भी बात की है। उन्होंने कहा, 'धारा 377 की बात करते हैं, जो है अननैचुरल सेक्स। मुझे नहीं पता कि मैंने कौन सा अननैचुरल सेक्स किया है।
Atul Subhash: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जाने से पहले अपनी कहानी वीडियो और सुसाइड नोट के माध्यम से सभी को बता चुके हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे अप्राकृतिक सेक्स के आरोपों से भी इनकार किया है। साथ ही कहा है कि पत्नी साफ सफाई का ध्यान नहीं रखती थी और इसी वजह से दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बन पाते थे।
अतुल सुभाष बोले- नहाती नहीं थी पत्नी
करीब डेढ़ घंटे लंबे वीडियो में सुभाष ने निजी संबंधों पर भी बात की है। उन्होंने कहा, 'धारा 377 की बात करते हैं, जो है अननैचुरल सेक्स। मुझे नहीं पता कि मैंने कौन सा अननैचुरल सेक्स किया है। ...मेरी पत्नी के पास कोई भी मेडिकल प्रूफ, कोई भी मेडिकल एग्जामिनेशन कुछ भी नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'अब मैं बताना चाहूंगा कुछ बातें। अननैचुरल सेक्स की बात तो दूर, जो नॉर्मल सेक्स होता है वो भी 6 महीने से नहीं हुआ है। इसका कारण मैं आपको बताऊं तो यह है कि पत्नी चार चार पांच पांच दिन नहाती नहीं थी।'
सुभाष ने बताया, 'जो उसकी आदत थी कि जो आपका आर्मपिट होता है, उसका स्पर्श होता था...। आप सोच सकते हैं कि किसी भी आदमी को यह कितना अजीब लगेगा। इसके अलावा मेरी पत्नी की एक्सपेक्टेशन थी कि मैं उसके मल मूत्र के द्वार का स्पर्श करूं। ये मुझसे नहीं हो पाएगा और मैं यह नहीं कर पाऊंगा। हर दिन जब वह सेक्स के लिए पहल करती थी, तो मैं बहाना बनाता था कि सिरदर्द हो रहा है, थक गया हूं...। 377 के बारे में इतना ही कहना चाहूंगा। साथ ही ऐसी कई बातें हैं, जो पब्लिक फोरम पर नहीं बोलना चाहूंगा।'
अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक, पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, उसके भाई अनुराग सिंघानिया और पत्नी के अंकल सुशील सिंघानिया पर आरोप लगाए हैं।