Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi to chief secretary naresh kumar directing to take action on officials on sewer overflow negligence

सीवर ओवरफ्लो के लिए दोषी अधिकारियों पर हो ऐक्शन, आतिशी का मुख्य सचिव को लिखित निर्देश

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्याओं की निगरानी करें और उसका समाधान करें। आतिशी ने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है कि जिनकी लापरवाही से यह संकट पैदा हो रहा है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 11:55 AM
share Share

दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो की बढ़ती शिकायतों को लेकर जल मंत्री आतिशी मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए, शिकायतों के निपटारे का निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा कि बार-बार कहने के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हो रही है तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को लिखे नोट में सीवर ओवरफ्लो से प्रभावित कई इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि ब्यूरोक्रेसी की मुखिया होने के नाते आप की जिम्मेदारी है इसका समाधान किया जाए।

आतिशी ने मुख्य सचिव को लिखा कि मुझे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से सीवर ओवरफ्लो के संबंध में कई शिकायतें मिल रही हैं। पटपड़गंज गांव, शशि गार्डन, खिचड़ीपुर, सुभाष पार्क, राज नगर पार्ट 2, सत्य निकेतन, आरके पुरम, जेड ब्लॉक रंजीत नगर, फरीदपुरी, बुद्ध नगर, पांडव नगर, डब्ल्यूईए करोल बाग, गढ़ी गांव, पिलांजी गांव, चंद्रावल गांव, कोटला गांव, सराय काले खां बस्ती, जमरूदपुर, चिराग दिल्ली समेत कई इलाकों से सीवर ओवर फ्लोर की शिकायतें मिल रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार सीवर ओवरफ्लो एक गंभीर समस्या है। उन इलाकों में हालात बद से बदतर होती जा रही हैं। जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। जल मंत्री ने आगे लिखा की सीवर ओवरफ्लो होने के नाते पीने के आपूर्ति वाला पानी भी कई जगह दूषित हो रहा है। यदि इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो इसकी वजह से यह एक गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है।

आतिशी ने कहा कि मैंने शिकायतों पर स्थानीय प्रतिनिधियों और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं। बैठकों के दौरान संबंधित अधिकारियों को शिकायतों वाली जगहों की सूची भी दी गई हैं। उसके बाद भी जमीनी स्तर पर समन्वय नहीं होने के कारण गतिरोध बना हुआ है। शहरी विकास विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और वित्त विभाग समस्या का समाधान करने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं। नतीजतन, दिल्ली के लोग परेशान हो रहे है।

जल मंत्री ने आगे लिखा कि बतौर मुख्य सचिव नौकरशाही का प्रमुख होता है। मुखिया होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि मुद्दों को सुलझाया जाये, ताकि लोगों को सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा न भुगतना पड़े।

जल मंत्री आतिशी ने आगे कहा- मैंने कई बार मौखिक और लिखित रूप आपको इस मुद्दे को लेकर निर्देश जारी किया लेकिन हालांकि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ है कि आपकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कि स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अंत में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दिल्ली भर में सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्या की खुद निगरानी के साथ उसका समाधान निकाले। उन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें जो इसके लिए जिम्मेदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें