Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal targets bjp government after attack on saif ali khan

सैफ अली खान पर हमले से तमतमा गए अरविंद केजरीवाल, लॉरेंस बिश्नोई पर क्या इशारा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में ऐक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई में ऐक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार पर तमतमा गए। उन्होंने कहा कि जब इतने बड़े सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की क्या बात की जाए। 'आप' के मुखिया ने कहा है कि डबल इंजन सरकार लोगों को सुरक्षा देने और सीमाओं को सुरक्षित रखने में नाकाम है। केजरीवाल ने गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की ओर इशारा करते हुए भी निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज दिल दहलाने वाली खबर सुनने को मिली कि देश के प्रसिद्ध ऐक्टर सैफ अली खान पर कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकूओं से छह बार हमला किया। पता चला है कि उनका इलाज चल रहा है अस्पताल में। हम उम्मीद करते हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्दी ठीक हों। लेकिन यह बेहद चिंताजनक बात है कि इतने बड़े ऐक्टर की सिक्यॉरिटी ऐसी नहीं होगी कि कोई खिड़की से घर में घुस गया होगा, इतने ज्यादा सुरक्षित स्थान पर रहन वाले ऐक्टर के घर में सोते समय कोई चाकू से हमला कर दे तो यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बहुत बड़े प्रश्न चिह्न खड़े करता है। इसका मतलब है कि दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं।

ये भी पढ़ें:जिस शराब नीति में जेल गए केजरीवाल, उसे फिर दिल्ली में लाना चाहती हैं आतिशी

लॉरेंस बिश्नोई की ओर इशारा करके घेरा

अरविंद केजरीवाल ने सलमान खान के घर पर गोलीबारी और बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े की गई हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या करें। उन्होंने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि गैंगस्टर्स को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। केजरीवाल ने कहा, 'चारों तरफ से खबरें आ रही हैं कि गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौती कर रहा है, शूटआउट के ऑर्डर दे रहा है। देशभर में गैंगस्टर अपना राज चला रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जो क्रिमिनल हैं उनकी मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छीखासी पैठ है। वो धड़ल्ले से सबकुछ कर रहे हैं, बिना किसी डर और रोक-टोक। ऐसा लगता है कि उन्हें ऊपर से संरक्षण प्राप्त है।'

'कोई भी कारण हमले के लिए जायज नहीं'
केजरीवाल से जब एक पत्रकार ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह चोरी से जुड़ी वारदात है तो पूर्व सीएम ने कहा, 'जो भी कारण है, क्या वह कारण जायज है इतने बड़े ऐक्टर पर हमले का। कोई भी कारण जायज नहीं है। आपको देश के लोगों को सुरक्षा देनी ही पड़ेगी। कोई किस मंशा से आया था, किस मंशा से नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन कोई भी कारण किसी पर हमले के लिए जायज नहीं है। कुछ भी था कारण, किसी पर भी हमला... हमें सुरक्षित समाज तो चाहिए। जान है तो जहान है।'

ना लोग सुरक्षित हैं ना बॉर्डर: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ना लोगों को सुरक्षा दे पा रही है और ना ही सीमाओं की सुरक्षा कर पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ना सिर्फ लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम है, बल्कि रोज यह भी कहती है कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, रोहिंग्या आ रहे हैं। सबसे पहली जिम्मेदारी होती है सीमा की सुरक्षा करना, यदि कोई सरकार ऐसा नहीं कर पा रही है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। इनसे देश की सेलिब्रिटी, बॉर्डर और देश की राजधानी की सुरक्षा नहीं हो रही है। आज राजधानी में खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। व्यापारियों को फिरौती की कॉल आ रही है। व्यापारी, महिलाएं, बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। रोज दिल्ली से 17 बच्चे गायब हो रहे हैं। आज डबल इंजन की सरकार ना अच्छी सरकार दे सकती है ना देश को सुरक्षा दे सकती है।

ये भी पढ़ें:पूर्व CM अरविंद केजरीवाल भी हैं करोड़पति, पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति
ये भी पढ़ें:केजरीवाल और प्रवेश वर्मा का नामांकन, किसके साथ कैसी भीड़; वीडियो
अगला लेखऐप पर पढ़ें