अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा का नामांकन, किसके साथ कैसी भीड़; वीडियो
नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा की तो इसके बाद पदयात्रा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर तक पहुंचे। नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार का दिन नामांकन के नाम रहा। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अपना नामाकंन दाखिल किया। गहमा-गहमी सबसे अधिक नई दिल्ली सीट पर रही जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा की तो इसके बाद पदयात्रा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर तक पहुंचे। नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। दोनों ही नेताओं की कोशिश यह संदेश देने की थी कि जनता का समर्थन उनके साथ है। भीड़ किसके साथ अधिक थी यह कहना तो मुश्किल हैं। आप खुद वीडियो देखकर इसका अनुमान लगाइए। हालांकि, यह साफ है कि नई दिल्ली सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।
केजरीवाल की पदयात्रा की देखिए भीड़
प्रवेश वर्मा के साथ निकले समर्थक
नई दिल्ली सीट पर इस बार त्रिकोणीय और दिलचस्प मुकाबला दिख सकता है। अरविंद केजरीवाल जहां लगातार चौथी बार इस सीट को जीतकर अपने लिए ईमानदारी का सर्टिफिकेट जाते हैं तो भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट देकर 'आप' प्रमुख की चुनौती बढ़ाने की कोशिश की है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे को टिकट देकर मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया। दिल्ली में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 को नतीजे घोषित होंगे।