Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal seeks support from bjp voter in delhi election

भाजपा में रहो पर वोट मुझे दे दो; केजरीवाल ने 'डर' दिखाकर की अपील

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से भी समर्थन की अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के समर्थक इस चुनाव में उन्हें वोट दें ताकि उनकी मुफ्त वाली सुविधाएं जारी रहें।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा में रहो पर वोट मुझे दे दो; केजरीवाल ने 'डर' दिखाकर की अपील

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से भी समर्थन की अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के समर्थक इस चुनाव में उन्हें वोट दें ताकि उनकी मुफ्त वाली सुविधाएं जारी रहें। पूर्व सीएम ने उन्हें इस बात का डर दिखाया कि यदि भाजपा की सरकार बन गई तो हर महीने उनकी हजारों रुपए की बचत बंद हो जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, 'आज मैं भाजपा के समर्थकों से जरूरी बात करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले भाजपा का एक कट्टर समर्थक मिला। गंदी सी स्माइल देकर बोला अरविंद जी आप हार गए तो आपका क्या होगा। मैंने भी मुस्कुराकर पूछा मेरी छोड़ो मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा। वो सकपका गया। मैंने पूछा यह बताओ तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं तो कहा सरकारी स्कूल में। मैंने पूछा कि सरकारी स्कूल कैसे हैं तो बोला कि अच्छे हो गए हैं। मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में अच्छे स्कूल हैं तो उसने कहा कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं हार गया तो तेरे बच्चों का क्या होगा। दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे।'

ये भी पढ़ें:8वें विधायक का भी इस्तीफा, दिल्ली में चुनाव से पहले AAP में भगदड़

केजरीवाल ने इसी तरह बिजली को लेकर भी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आता है और यूपी में हजारों। आप सुप्रीमो ने कहा, 'मैंने कहा कि यदि मैं हार गया तो दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा सब बंद हो जाएंगे। कम से कम महीने की 25 हजार की चपत लगेगी। उसने कहा कि एक लाख सैलरी है उसमें भी गुजारा नहीं होता है तो मैंने कहा कि राजनीति भूल जाओ अपने परिवार की सोचो। यह सोचो कि केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा। उसने कहा कि आपको वोट तो दूंगा तो लेकिन भाजपा नहीं छोड़ूंगा।'

केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को डर दिखाया कि यदि उनकी पार्टी जीत गई तो उन्हें हर महीने 25 हजार की चपत लगेगी। अगर भाजपा आ गई तो आपकी सारी सुविधा बंद हो जाएंगी। केजरीवाल ने कहा मोटे तौर पर 25 हजार की हर महीने चपत लगेगी। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ना छोड़ें लेकिन इस चुनाव में झाड़ू को वोट देने से उनका भला है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं आपका भाई होने के नाते आपको सलाह दे रहा हूं, झाड़ू को वोट दो। आप पार्टी मत छोड़ो लेकिन इस चुनाव में झाड़ू को वोट दो। इसी में आपका और आपके परिवार का फायदा है। आपको कभी पर्सनल काम हो तो इस भाई के पास आ जाना, मैं हमेशा काम आऊंगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें