Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Prediction AAP To Win 55 Seats in Delhi Election 2025

AAP को कितनी सीटें मिल रहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल ने दे दिया जवाब

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलने वाली सीटों की भविष्यवाणी की है। इसी के साथ तीन खास सीटों तो लेकर बड़ा दावा किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
AAP को कितनी सीटें मिल रहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल ने दे दिया जवाब

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर अपना अनुमान बताया है। उनके मुताबिक दिल्ली में इस बार पार्टी 70 में से 55 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें तो यह आंकड़ा 60 पार भी हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें - सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें - तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं।

वहीं कालकाजी में रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन तीनों को लेकर भी भविष्यवाणी की है जहां से वह खुद, आतिशी और मनीष सिसोदिया उम्मीदवार है। उन्होंने कहा, बीजेपी दावा कर रही थी आप की तीन सीटें फंस गई हैं, नई दिल्ली, जंगपुरा और कालकाजी। लेकिन आप इन सीटों पर ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं अपनी मां बहनों से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने बेटों को, पति को, पिता को, भाई को सबको समझाना की बीजेपी में कुछ नहीं रखा। बीजेपी अमीरों की पार्टी है। काम तो केजरीवाल ही आएगी। उन्होंने कहा, एक-एक महिला वोट डालने जाए और अपने घर पुरुषों को भी समझाएं ताकी 60 सीट क्रॉस कर जाएं। उन्होंने कहा, बीजेपी वाले दावा कर रहे थे तीन सीट फंस गई। नतीजे देख लेना। नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा। तीनों सीटें आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें