Hindi Newsएनसीआर न्यूज़'Arvind Kejriwal lost his mental balance': Delhi BJP Chief Virendra Sachdeva Slams AAP chief

'अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके': वीरेंद्र सचदेवा ने AAP चीफ को सुनाई खरी-खोटी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि मुझे यह देखकर दुख हो रहा है कि किस तरह से मेरी दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तीन बार के सीएम की भाषा को देखकर ऐसा लगता है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईFri, 10 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की हाल ही में दिए गए बयानों की कड़ी आलोचना की है। सचदेवा ने केजरीवाल पर दिल्ली को बदनाम करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। सचदेवा ने तीन बार के सीएम द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा के बारे में अपनी चिंता जताते हुए दावा किया कि यह केजरीवाल की घटती राजनीतिक ताकत के कारण मानसिक संतुलन खोने का संकेत है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख हो रहा है कि किस तरह से मेरी दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तीन बार के सीएम की भाषा को देखकर ऐसा लगता है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल से मेरी एक गुजारिश है कि कृपया सत्ता खोने का बदला दिल्ली की जनता से न लें... अगर आपको किसी को गाली देनी है तो वीरेंद्र सचदेवा को गाली दीजिए, मैं सुनूंगा। अगर आपको बीजेपी को गाली देनी है तो दीजिए, लेकिन इस दिल्ली को बर्बाद मत कीजिए, इसमें सांप्रदायिकता मत बढ़ाइए।"

ये भी पढ़ें:LIVE: दिल्ली में AK के खिलाफ BJP का हंगामा, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

केजरीवाल पर दिल्ली के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया

भाजपा नेता ने केजरीवाल पर दिल्ली के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने शहर में विकास को रोक दिया है और अपनी सत्ता का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा, “आपने दिल्ली को जितना बर्बाद करना था, कर दिया है। आपने दिल्ली के विकास को रोककर इसकी सारी संपत्ति लूट ली है।”

सचदेवा ने खास तौर पर फर्जी मतदाताओं पर केजरीवाल की टिप्पणी का जिक्र करते हुए पूर्वांचल समुदाय के बारे में केजरीवाल की टिप्पणी की भी निंदा की। उन्होंने कहा, "कल आपने हमारे पूर्वांचली भाइयों को फर्जी मतदाता बताकर पूरे पूर्वांचल समाज का नाम जिस तरह से बदनाम किया है, वह बेहद निंदनीय है।"

केजरीवाल के मन का काला सच बार-बार जुबान पर आ जाता है : सचदेवा

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने इस तरह की टिप्पणी की हो। सचदेवा ने कहा कि आपके मन का काला सच बार-बार आपकी जुबान पर आ जाता है। हर बार, कभी शिक्षा के नाम पर, कभी स्वास्थ्य के नाम पर, आप पूर्वांचल समुदाय को गाली देते हैं। नए साल के जश्न के दौरान केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए सचदेवा ने उन पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सचदेवा ने कहा कि नए साल पर जब लोग जश्न मना रहे थे, तब आप और आतिशी ने यह दावा करके लोगों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली के प्रति केजरीवाल की कथित उदासीनता की आलोचना करते हुए कहा, "जिस दिल्ली ने आपका सम्मान किया, उसने आपको यह पद दिया, आप उसे घोड़ी कहते हैं और फिर पूछते हैं कि दूल्हा कौन है। आप हमेशा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं।"

सचदेवा ने केजरीवाल को 2020 के दिल्ली दंगों की याद दिलाते हुए उन पर ऐसे तनाव को भड़काने का आरोप लगाया, जब राजनीतिक सत्ता हाथ से निकल रही थी। उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली में हुए दंगों को भूले नहीं हैं। जब आप देखते हैं कि आप हार रहे हैं, तो आप ऐसा करते हैं, आप चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं, आपको बस अपनी कुर्सी और सत्ता की परवाह है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें