अधिकारी को हटाएं, प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकें; AAP की आयोग से डिमांड
Delhi Election: दिल्ली में जारी चुनावी जंग के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) पहुंच गए।
Delhi Election: दिल्ली में जारी चुनावी जंग के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) पहुंच गए। उन्होंने आयोग के अधिकारियों की भाजपा के साथ 'सांठगांठ' करने पर नई दिल्ली के शीर्ष चुनाव अधिकारियों को बर्खास्त करने और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करते हुए 'नौकरी शिविर आयोजित करने, पैसे बांटने और स्वास्थ्य शिविरों में चश्मा बांटने' के लिए प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कहा है।
ऐक्शन ले आयोग
वर्मा नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ मैदान में हैं। ईसीआई ने बताया कि आप प्रतिनिधिमंडल ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और नई दिल्ली विधानसभा सीट की मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के आरोप लगाए। आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर अधिकारी को 'शिकायत की जांच करने, वास्तविक तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता, चुनावी कानूनों और ईसीआई के मौजूदा दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई करने' का निर्देश दिया।
नहीं साबित हुआ आरोप
नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फील्ड जांच में ऐसा कोई आरोप साबित नहीं हुआ और निवारक उपाय भी किए गए। इसके अलावा, चुनाव अधिकारी ने अवैध रूप से नाम जोड़ने और हटाने के आरोपों पर कहा, 'केवल फॉर्म 7 और फॉर्म 6 भरने से मतदाता सूची में नाम जोड़ा या हटाया नहीं जाता।' भाजपा ने भी पलटवार करते हुए केजरीवाल पर 'पूर्वांचल के लोगों को फर्जी मतदाता कहकर उनका अपमान करने' का आरोप लगाया।
अपमान का बदला लेंगे
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल लंबे समय से यूपी और बिहार के लोगों को नापसंद करते आए हैं और आज उन्होंने फिर से उन्हें फर्जी मतदाता बताया। केजरीवाल ने समय-समय पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, उन्हें स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा पर बोझ बताया है। अब उन्होंने उन्हें फर्जी मतदाता बताकर हद कर दी है। यूपी और बिहार के मेहनती लोग दिल्ली की अर्थव्यवस्था चलाते हैं और उनके प्रयासों का सभी समुदाय सम्मान करते हैं। हम, दिल्ली के लोग, केजरीवाल द्वारा इन मेहनती व्यक्तियों के अपमान का बदला लेंगे।'