Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big statement on ek hain to safe hain and katenge to batenge

अगर दिल्लीवाले एक नहीं रहे तो...; 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'कटेंगे तो बटेंगे' पर क्या बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal Interview:अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को केवल एक जिम्मेदारी दी गई थी, कानून व्यवस्था की और वह कानून व्यवस्था का क्या कर रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal Interview: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के एक है तो सेफ है वाले नारे पर बड़ा बयान दिया है। इसी के साथ उन्होंने घुसपैठियों को लेकर भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। एबीपी को दिए इंटरव्यू में जब उनसे बीजेपी के एक है तो सेफ हैं और कंटेंगे और बटेंगे वाले नारे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे दिल्ली वालों के एक होने से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, दिल्ली वाले एक है इसलिए सेफ हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर दिल्ली वाले एक नहीं होंगे तो बिजली फ्री नहीं मिलेगी। अगर दिल्ली वाले एक नहीं होंगे तो सरकारी स्कूल बर्बाद हो जाए। अगर दिल्ली वाले एक नहीं होंगे तो अस्पताल खराब हो जाएंगे, लोग अपना इलाज नहीं करवा पाएंगे। महिलाएं ब, में मुफ्त में सफर नहीं कर पाएंगी।

ये भी पढ़ें:3 वादे किए थे जो पूरा नहीं कर पाया; चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया कबूल

एबीपी को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को केवल एक जिम्मेदारी दी गई थी, कानून व्यवस्था की और वह कानून व्यवस्था का क्या कर रहे हैं। वहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, कौन हैं घुसपैठिए, कहां से आए हैं। सीमाओं से आए हैं तो इनकी जिम्मेदारी किसके पास है। सीमाओं की जिम्मेदारी केंद्र के पास है तो रोहिंग्या कहां से आए, इसके बारे में किसे पता होना चाहिए। उन्होंने कहा, कौन है घुसपैठिए। कहां से आए हैं। हमें तो पता नहीं रोंहिग्या कहां है हैं। इन्हें (बीजेपी) ही पता है। इन्होंने ही बसाए हैं। अगर वोट बने हैं तो इन्हें ही पता है कहां बनाए हैं वोट।

सत्ता में आकर कौन से 4 काम करेंगे?

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया है कि वह कौन से तीन काम है जो वह अभी तक पूरा नहीं कर पाएं हैं और अगर उन्हें फिर मौका मिला तो इस बार जरूर करेंगे। उन्होंने कहा, वह तीन काम है अच्छी सड़कें, यमुना की सफाई और 24 घंटे साफ पानी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो वह पिछले तीन वादे और महिलाओं को आर्थिक सहायता के नए वादे समेत चार काम आगे करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:मुझे शीशमहल से प्यार नहीं; पहली बार बंगले पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी

अरविंद केजरीवाल ने इंटरव्यू के दौरान उन तमाम सवालों के भी जवाब दिए जो बीजेपी उन पर उठाती रही है और जनता के जहन में हैं। उनका नाम भ्रष्टाचार मामले में सामने आने पर उन्होंने कहा, हमने एक भी नए पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया है। हम पर केवल कीचड़ उछालने का काम किया जा रहा है लेकिन कीचड़ हम पर चिपक नहीं रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें