केजरीवाल आएंगे; SC में जमानत पर सुनवाई से पहले AAP ने लगाए पोस्टर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 'आप' को उम्मीद है कि केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे।
कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 23 अगस्त को उनकी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के लिए पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को जारी किए गए पोस्टर में यह उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को सुनवाई के बाद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे।
क्या है पोस्टर में
गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिट 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर- केजरीवाल आएंगे।" आम आदमी पार्टी द्वारा की गई इस पोस्ट में मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल से बाहर आने की पूरी उम्मीद जताई गई है। इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'आप' केजरीवाल की जमानत को लेकर शत प्रतिशत निश्चित है। हालांकि, इस पर फैसला शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही आएगा।
कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं को जमानत मिल चुकी है। इनमें पहले संजय सिंह जेल से बाहर आए और इसी महीने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आ गए हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी का उत्साह बढ़ा हुआ है और उसे उम्मीद है कि 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल जाएगी। इस बात की उम्मीद से उत्साहित होकर 'आप' ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली की सड़कों पर कई जगह केजरीवाल का दोनों हाथ उठाए हुए, मुस्कुराते हुए पोस्टर लगाया गया है।
बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जमानत के तुरंत बाद ही सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। तबसे केजरीवाल जेल में ही हैं। अब केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।