मोदी जी कह दें कि केजरीवाल ठीक था, भाजपा के वादों पर AAP के मुखिया
- Arvind Kejriwal Attack On BJP Manifesto: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है वह अपनी गलती मानें और कहें कि अरविंद केजरीवाल सही था।
Arvind Kejriwal On BJP Manifesto: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब बीजेपी भी फ्री की रेवड़ी बांट रही है। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है वह अपनी गलती मानें और कहें कि अरविंद केजरीवाल सही था।
उन्होंने कहा, जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों का ऐलान किया। उन्होंने कहा, क्या इस पर प्रधानमंत्री की सहमति है? क्योंकि वह खुद कई बार कह चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है जो देश के लिए सही नहीं है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि हम भी केजरीवाल वाली फ्री की रेवड़ी देंगे। ऐसे में अब प्रधानमंत्री जी सामने आकर ऐलान करें कि उनपर इसकी सहमति है और यह भी कहें पहले उन्होंने जो कहा वह गलत था।
केजरीवाल ने कहा, जब-जब मोदी जी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है, अब वह मानें की उन्होंने गलत बोला था और केजरीवाल सही था। मोदी जी कहें कि फ्री की रेवड़ी देश के लिए नुकसान नहीं है बल्कि भगवान का प्रसाद है। उन्होंने कहा, जेपी नड्डा ने कहा है कि केजरीवाल की सभी योजनाएं लागू रखी जाएंगी। पीएम मोदी कहें कि केजरीवाल फ्री बिजली दे रहा है, हम भी फ्री बिजली जारी रखेंगे।
मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देगी बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जेपी नड्डा ने ऐलान किया है वह दिल्ली में सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे। जो मोहल्ला क्लिनिक के पक्ष में है वह आम आदमी पार्टी को वोट दो और जो चाहते हैं मोहल्ला क्लिनिक तोड़ दिए जाएं, वह बीजेपी को वोट दो। उन्होंने कहा, बीजेपी के दिल्ली के लिए कोई सोच कोई विजन ही नहीं है। उन्हें लोगों ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी हुई है लेकिन पूरे संकल्प पत्र में एक लाइन लिखी कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कैसे ठीक होगी।