Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Another good news for New Gurugram water supply way is clear to 23 sectors

नए गुरुग्राम के एक लिए और गुड न्यूज, इन 23 सेक्टरों में पानी पहुंचाने का रास्ता साफ

नए गुरुग्राम के लिए एक और गुड न्यूज है। न्यू गुरुग्राम के 23 सेक्टरों तक पानी पहुंचाने का रास्ता भी अब साफ हो गया है। उम्मीद है कि गर्मियों में इन सेक्टरों में पर्याप्त मात्रा पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on

नए गुरुग्राम के लिए एक और गुड न्यूज है। न्यू गुरुग्राम के 23 सेक्टरों तक पानी पहुंचाने का रास्ता भी अब साफ हो गया है। उम्मीद है कि गर्मियों में इन सेक्टरों में पर्याप्त मात्रा पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। यहां जिस जमीन में पानी की पाइप लाइन बिछानी है, उसका मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण इन सेक्टरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था।

अब नगर निगम की सड़क पर 1500 एमएम क्षमता की इस पाइप लाइन को डाला जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने जीएमडीए को मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह से इसके तहत काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:नए गुरुग्राम की 3 सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ, 686 पेड़ों को काटने की तैयारी

जीएमडीए अधिकारियों ने दावा किया कि गर्मियों में हर हालत में इन सेक्टरों तक पर्याप्त पानी पहुंचा दिया जाएगा। सेक्टर-58 से लेकर 80 तक पानी की सप्लाई सेक्टर-72 के बूस्टिंग स्टेशन से होनी है। चंदू बुढेड़ा वाटर शोधन संयंत्र से पाइप लाइन आनी है। गांव फाजिलपुर झाड़सा की मुख्य सड़क से होते हुए सेक्टर-72 के बूस्टिंग स्टेशन तक करीब 650 मीटर लंबी पाइप लाइन को डाला जाए। जनहित की योजना को देखते हुए नगर निगम आयुक्त डॉ. अशोक गर्ग ने जीएमडीए की इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी।

गर्मियों में पानी की किल्लत

अभी इन सेक्टरों में सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन से पानी जाता था। इस बूस्टिंग स्टेशन से सेक्टर-42 से लेकर 57 तक पानी की सप्लाई होती है। गर्मियों में इन क्षेत्रों में पानी की मांग बढ़ने पर सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन से बहुत कम पानी इन क्षेत्रों में जाता है, जिस वजह से सेक्टर-58 से 80 तक विकसित सोसाइटियों में रहने वाले परिवार पानी के लिए भूजल या टैंकर पर आश्रित हो जाते हैं।

राजेश बंसल, मुख्य अभियंता, जीएमडीए ने कहा, ''गांव फाजिलपुर झाड़सा की मुख्य सड़क से सेक्टर-72 के बूस्टिंग स्टेशन तक पाइप लाइन डालने की मंजूरी नगर निगम से मिल चुकी है। कार्यकारी अभियंता को आदेश जारी किए हैं कि वे पाइप लाइन डालने का कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाएं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें