Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Amit Shah Attack Mallikarjun Kharge Said Dubki Maine Lagai Thand Kharge Ko Lag gai

डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लग गई; गंगा वाले बयान पर अमित शाह का तंज

  • अमित शाह ने दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के जहर वाले दावे पर भी उन्हें चुनौती दे डाली।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लग गई; गंगा वाले बयान पर अमित शाह का तंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा में डुबकी को लेकर गरीबी दूर होती है क्या? अमित शाह ने दिल्ली के कालकाजी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लग गई।

दरअसल हाल ही में खरगे ने मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल उठाया था कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है? उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। हालांकि उन्होंने इसके बाद यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।

वहीं अमित शाह ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा, अभी कल मैंने महाकुंभ में गंगा की डुबकी लगाई, लेकिन डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे जी को लग गई। वो कह रहे हैं कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबों का भला नहीं होगा। अमित शाह ने आगे कहा, खरगे साहब, आपने पूरा जीवन डुबकी नहीं लगाई, लेकिन आपने गरीबों का क्या भला किया।

अरविंद केजरीवाल पर भी बोला हमला

अमित शाह ने यमुना में जहर मिलाने वाले अरविंद केजरीवाल के दावे पर भी हमला बोला और चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा, कल केजरीवाल ने जलबोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर एक बयान दिया कि दिल्ली में जो यमुना का पानी आता है, उसमें हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है। जबकि जलबोर्ड वालों ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी, आपके पास जलबोर्ड की जो रिपोर्ट है, उसे कल सार्वजनिक ​कीजिए, हम जिम्मेदारी लेंगे।

अमित शाह ने आगे कहा, अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का ‘शीशमहल’ बनवाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें