Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Amit Shah 3G Attack On Arvind Kejriwal said They Know they are loosing

घोटाले, घुसपैठिए और घपले; अमित शाह का केजरीवाल पर 3G वाला अटैक

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
घोटाले, घुसपैठिए और घपले; अमित शाह का केजरीवाल पर 3G वाला अटैक

दिल्ली विधानससभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली की आप सरकार को 3जी की सरकार बताते हुए कहा कि उन्हें भी पता है कि वह चुनाव हार रहे हैं। अमित शाह ने कहा, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बदल दी गई। इसके अलावा अन्य कई नेताओं के टिकट काट दिए गए। इन्हें मालूम है, दिल्ली में 3जी की सरका चल रही

अमित शाह ने 3जी का मतलब समझाते हुए कहा, पहली जी का मतलब घोटाले वाली सरकार, दूसरे जी का मतलब घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, और तीसरे जी का मतलब है घपले करने वाली सरकार।

अमित शाह ने यमुना को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, केजरीवाल ने कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा। लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ।

उन्होंने कहा, ये (केजरीवाल) बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है। केजरीवाल जी, जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें