Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP minister gopal rai gave this advice to businessmen to deal with delhi pollution

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने को अब गोपाल राय ने व्यापारियों को दी यह सलाह

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देजर शनिवार को राजधानी के व्यापारियों को सुझाव दिया कि वह बाजार खोलने और बंद करने का वक्त तय करें। उनका मानना है कि ऐसा करने से प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 06:02 AM
share Share

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देजर शनिवार को राजधानी के व्यापारियों को सुझाव दिया कि वह बाजार खोलने और बंद करने का वक्त तय करें। उनका मानना है कि ऐसा करने से प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

मंत्री ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के साथ बैठक की। इसमें विभिन्न बाजार, औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत अन्य सेक्टर के व्यापारी शामिल रहे। पर्यावरण मंत्री ने सुझाव दिया कि वायु प्रदूषण के उच्च स्तर की अवधि में अगर व्यापारी बाजार खोलने और बंद करने का समय तय कर लें तो इससे सभी वाहन एक साथ सड़कों पर नहीं आएंगे। इससे जाम से भी राहत मिलेगी और प्रदूषण में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution : दिल्ली में 2 दिन मामूली राहत के बाद फिर फूलने लगा दम

ग्रीन टैक्स का मुद्दा उठाया व्यापारिक संगठन सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पर्यावरण मंत्री के साथ व्यापारी संगठनों ने प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की। बैठक में ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के नेता राजेंद्र कपूर ने वाहनों से वसूले जा रहे ग्रीन टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले व्यावसायिक वाहनों से पूरे साल ग्रीन टैक्स वसूलता जाता है। यह पैसा कहां खर्च हो रहा है, किसी को नहीं पता। इसका इस्तेमाल प्रदूषण को रोकने में होना चाहिए।

जर्जर सड़कों पर उड़ रही धूल : ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने से ट्रांसपोर्टर्स और अन्य व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। दिल्ली फैक्ट्री फेडरेशन के नेता समीर नैयर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन सड़कों का निर्माण नहीं करा रहा है। बैठक में व्यापारी नेता गुरमीत अरोड़ा, दीपक गर्ग, राजेश खन्ना, संदीप गुलाटी, नइम राजा आदि शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें