Hindi Newsएनसीआर न्यूज़After two days of slight relief Delhi is again getting breathless; AQI has been above 400 for 11 days so far this year

Delhi Air Pollution : दिल्ली में 2 दिन मामूली राहत के बाद फिर फूलने लगा दम; इस साल अब तक 11 दिन 400 के पार रहा AQI

दो दिन मामूली राहत के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर से दमघोंटू हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार पहुंच गया। हवा की गति शांत होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। अगले तीन-चार दिन भी राहत की उम्मीद नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

दो दिन मामूली राहत के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर से दमघोंटू हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार पहुंच गया। हवा की गति शांत होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। अगले तीन-चार दिन भी राहत की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में इस बार मॉनसून का सीजन सामान्य से अच्छा रहा था, लेकिन बारिश बंद होने के साथ ही प्रदूषण स्तर में तेजी से इजाफा हुआ। प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत सबसे ज्यादा सख्त पाबंदियां यानी ग्रैप चार लगाया गया है। इसके बावजूद दिल्ली का प्रदूषण काबू नहीं आ रहा है। हवा की रफ्तार बढ़ने और कोहरे की परत कमजोर पड़ने के चलते पिछले दो दिन प्रदूषण के स्तर में हल्की राहत मिली थी, परंतु हवा शांत पड़ने के साथ ही शुक्रवार को फिर से प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ है।

सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले सूचकांक 493 अंक पर रहा था। 24 घंटों के अंदर इसमें 19 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

मानकों से कई गुना ज्यादा प्रदूषक कण

दिल्ली की हवा में इस समय मानकों से साढ़े तीन गुना के लगभग प्रदूषण का स्तर ज्यादा है। सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर की हवा में शनिवार शाम तीन बजे पीएम 10 का औसत स्तर 342 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 206 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा।

एक्यूआई इस साल अब तक 11 दिन 400 अंक से ऊपर रहा

इस साल अब तक 11 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में है। पिछले साल भी 23 नवंबर तक गंभीर श्रेणी वाले दिनों की संख्या 11 रही थी। हालांकि, इस बार गंभीर श्रेणी वाले 8 दिन सिर्फ 11 दिनों के भीतर ही आए हैं। इसलिए इसे पिछले साल से ज्यादा प्रदूषण वाले दिन माना जा सकता है।

मौसमी कारकों की वजह से शांत पड़ रही है हवा की गति

मौसम के कारकों की वजह से दिल्ली की हवा बीच-बीच में एकदम शांत पड़ रही है। हवा की गति तेज हो भी रही है तो वह 8 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही पहुंच रही है। दिल्ली में मौजूद प्रदूषक कण तभी पूरी तरह साफ हो सकते हैं, जब हवा की रफ्तार 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो। हवा शांत पड़ने के चलते प्रदूषक कण ज्यादा देर तक बने रह रहे हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के बीच भी हवा की औसत रफ्तार ज्यादातर समय में 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी। इसके चलते दिल्ली की हवा भी बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी।

धूप निकलने से तापमान बढ़ा, आज कोहरा छाने के आसार

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से ही धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। रविवार को सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरा दिख सकता है, जबकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में तापमान में गिरावट का रुख था, लेकिन शांत हवा और कोहरे की परत कमजोर होने के चलते शनिवार को तापमान में हल्का इजाफा दर्ज किया गया। ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा तो रहा, परंतु दिन चढ़ने के साथ कोहरा साफ हो गया और धूप निकल गई। इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है।

कोहरे के कारण रेल सेवा पर असर

कोहरे का असर लगातार रेल सेवा पर देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी दिल्ली आने वाली एवं यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों पर कोहरे का असर देखने को मिला। दिल्ली आने वाली दो दर्जन रेलगाड़ियां जहां देरी से विभिन्न स्टेशनों तक पहुंचीं तो वहीं दिल्ली के स्टेशनों से लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुईं। अधिकारियों द्वारा रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें