Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap leader sanjay singh alleged bjp for cag report demand to file case against bjp leaders

लीक CAG रिपोर्ट पर बिफरे संजय सिंह, BJP नेताओं पर केस की कर डाली मांग

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने सीएजी की लीक हुई रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। कहा कि बीजेपी ने इसे अपने दफ्तर में तैयार किया है। यह बहुत गंभीर मामला है और बीजेपी के जो नेता इस पर बोल रहे हैं, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने सीएजी की लीक हुई रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। सिंह ने पूछा कि कहां से आई यह रिपोर्ट। दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लगा है। इस तरह की फर्जी न्यूज फैलाने का काम बीजेपी कर रही है।

संजय सिंह ने कहा कि जब सीएजी कि रिपोर्ट विधानसभा में रखी ही नहीं गई तो कहां से बीजेपी के पास आ गई यह रिपोर्ट। बीजेपी ने इसे अपने दफ्तर में तैयार किया है। संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और बीजेपी के जो नेता इस पर बोल रहे हैं, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। वो लोग अपराध कर रहे हैं। कोई सीएजी रिपोर्ट नहीं है।

बीजेपी को बुलडोजर पार्टी बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह गरीब को उजाड़ने वाली पार्टी है। इन्होंने दिल्ली में झुग्गियों को उजाड़ने का पाप किया है। छोटे-छोटे बच्चों को बेघर करके गुनाह किया है। इस ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए लोग मजबूर हैं। झुग्गी वालों के लिए दिल्ली के अंदर कोई अपराधी है तो वह बीजेपी है।

ये भी पढ़ें:टिकट नहीं मिला तो बागी हुए BJP के नेता, कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ाने का ऐलान

झुग्गी-झोपड़ी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि अलग-अलग समय पर 50 से अधिक बार बीजेपी ने झुग्गियों को उजाड़ने का अभियान चलाया है। लोगों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। सामान तोड़ दिए और मारा-पीटा। भाजपाई बोलेंगे झुग्गी वालों के बारे में। इससे ज्यादा बेशर्मी और कुछ नहीं हो सकती। बीजेपी ने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक सभी झुग्गी वालों को मकान दे देंगे, क्या हुआ उनका वादा।

ये भी पढ़ें:AAP विधायक को फिर पुलिस का नोटिस; फर्जी आधार वाले बांग्लादेशियों से जुड़ा मामला
अगला लेखऐप पर पढ़ें