Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap drops 20 mla in delhi assembly election

AAP के इन 20 विधायकों से छिन गई सीट, किस-किसका कट गया पत्ता; पूरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को बेअसर करने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया समेत दो बड़े नेताओं की सीट भी बदली गई है। सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन समेत अन्य विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिन विधायकों का फीडबैक ठीक नहीं है, उनका टिकट काटा जा सकता है। पहली सूची में जहां पार्टी ने तीन विधायकों के टिकट काटे तो दूसरी सूची में 18 विधायकों की सीट छीनने का ऐलान कर दिया गया। चौथी सूची में पार्टी ने दो को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर विधायकों को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव के लिए AAP की 38 नामों वाली फाइनल लिस्ट जारी,किसे कहां से मिला टिकट

किन-किन विधायकों की छिन गई सीट

1. कस्तूरबा नगर सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है। आम आदमी पार्टी ने उनकी जगह रमेश पहलवान को टिकट दिया है। खास बात यह है कि पहलवान एक घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

2. उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बाल्यान का टिकट भी काट दिया गया है। गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नरेश की जगह उनकी पत्नी पूजा को पार्टी ने मौका दिया है।

3. नरेला सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शरद कुमार का टिकट कट चुका है। पार्टी ने उनकी जगह दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है।

4. तिमारपुर सीट के विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय को भी इस बार मौका नहीं दिया गया है। पार्टी ने उनकी जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को मौका दिया है।

5. आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा पर भी पार्टी ने भरोसा नहीं जताया। पवन के स्थान पर इस बार नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद नेता मुकेश गोयल को मौका दिया गया है।

6. मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा की भी छुट्टी कर दी गई है, जो आम आदमी पार्टी के सबसे अमीर विधायक भी थे। लाकड़ा की जगह इस बार जसबीर कराला को उतारा गया है।

6. चादंनी चौक सीट से 2020 में आप के प्रह्लाद साहनी ने चुनाव जीता था। इस बार पार्टी ने उनका किट काटकर उनके बेटे पुरनदीप सिंह साहनी को टिकट दिया है।

7. मादीपुर सीट से इस बार गिरीश सोनी पर भरोसा नहीं जताया गया। पार्टी ने वरिष्ठ नेता राखी बिड़लान की सीट बदलकर उन्हें मादीपुर से उम्मीदवार बनाया। राखी अभी मंगोलपुरी से विधायक हैं।

9. जनकपुरी से राजेश ऋषि का भी टिकट कट गया है। इस बार उनकी जगह प्रवीण कुमार को टिकट दिया गया है।

10. बिजवासन से 2020 में भूपिंदर सिंह जून ने आप को जीत दिलाई थी। लेकिन इस बार उनकी जगह सुरेंदर भारद्वाज पर भरोसा जताया गया है।

11. पालम से आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौड़ की विधायकी भी छिन गई है। इस बार भवना की जगह जोगिंदर सिंह सोलंकी को मौका दिया गया।

12. जंगपुरा से प्रवीण कुमार को हटाकर मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है। मनीष सिसोदिया तीन बार पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए।

13. देवली से दो बार जीत चुके प्रकाश जारवाल की जगह इस बार प्रेम कुमार चौहान को टिकट दिया गया है।

14. त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार का टिकट काटकर अंजना परचा को टिकट दिया गया है। रोहित कुमार बागी रुख अपना चुके हैं। वह टिकट कटने के बावजूद चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं।

15. कृष्णा नगर से एसके बग्गा ने जीत हासिल की थी। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर उनके बेटे विकास बग्गा को उतारा है।

16. शाहदरा से विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल भी इस बार आप के उम्मीदवार नहीं है। इस बार गोयल की जगह पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी को उम्मीदवार बनाया गया है।

17. मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह इस बार आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है।

18. बुराड़ी से ऋतुराज झा की जगह भाजपा से आए अनिल झा को टिकट मिला है। पहली ही लिस्ट में ऋतुराज का नाम कट गया था।

19. सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया गया है। अब्दुल रहमान ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी। अब वह कांग्रेस के उम्मीदवार बन चुके हैं।

20. मटियाला से गुलाब सिंह की जगह कांग्रेस से आए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को टिकट दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें