Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP final list of 38 candidates released for Delhi assembly elections Atishi to arvind kejriwal name

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की 38 नामों वाली फाइनल लिस्ट जारी, आतिशी से लेकर केजरीवाल तक कहां से उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आज जारी कर दी है। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक के बाद लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आज जारी कर दी है। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक के बाद लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया। इस लिस्ट में भी 'आप' ने अपने दो मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं।

'आप' ने इस लिस्ट में कुल 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती सीट से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर सीट से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर सीट से जरनैल सिंह और मटिया महल सीट से शोएब इकबाल उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा हाल ही में गिरफ्तार किए गए उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बालियान का टिकट काटकर उनकी पत्नी उम्मीदवार बनाया गया है।

देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

इनके अलावा, भाजपा छोड़कर आज ही ‘आप’ में शामिल हुए रमेश पहलवान को अपने तीन बार विधायक रह चुके मदन लाल का टिकट काटकर कस्तूरबा नगर सीट उम्मीदवार बनाया है। रमेश पहलवान अपनी पत्नी और दो बार पार्षद रह चुकी कुसुम लता के साथ ‘आप’ में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि, ‘आप’ ने 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिनमें छह उम्मीदवार ऐसे थे, जो भाजपा और कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए हैं। वहीं, 9 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। 13 दिसंबर को महज 1 उम्मीदवार के नाम के ऐलान के साथ पार्टी तीसरी लिस्ट निकाली थी।

दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं और आप तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी।

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। पिछले चुनाव में आप ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीट पर जीत दर्ज की थी।भाजपा दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर है। वर्ष 2015 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर सत्ता में काबिज है। भाजपा को वर्ष 2015 में तीन और 2020 में महज आठ सीटों पर संतोष करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें